ETV Bharat / state

गया में डीएम ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को लेकर दिए कई निर्देश - DM review meeting in Gaya

गया में डीएम ने अधिकारियों को साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विकास कार्यों की स्थिति को जाना. साथ ही कई निर्देश भी दिया.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:41 AM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य योजनाओं का समीक्षा किया. डीएम अभिषेक सिंह ने 30 जून तक जिला के सभी क्षेत्रों के नाला की सफाई करवाने का आदेश दिया. वहीं, इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

गया में विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर एक टीम गठित कराया गया है, जिससे योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा हो सके. जिलाधिकारी ने गया जिला के सभी प्रखंडों में एक एक पंचायतों के महादलित टोला में क्रियान्वित की स्थलीय जांच के लिए टीम का गठन किया है. ये टीम पंचायतों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेगा.

बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा
डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया. वे सभी जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने पंचायतों में मास्क एवं साबुन का वितरण कराएं. बैठक में कई जांच अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण किया गया है. लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. इसको लेकर डीएम ने निदेशक डीआरडीए को वैसे इंदिरा आवास के लाभुकों को चिन्हित कर शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिया.

डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में बताया गया कि जांच के क्रम में कई पीडीएस की दुकाने बंद पाई गई, जिससे जांच नहीं हो पाई. ग्रामीणों ने राशन वितरण के संबंध में फीडबैक लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. डीएम ने वैसे पीडीएस दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने इस दौरान कई निर्देश दिया.

गया: डीएम अभिषेक सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य योजनाओं का समीक्षा किया. डीएम अभिषेक सिंह ने 30 जून तक जिला के सभी क्षेत्रों के नाला की सफाई करवाने का आदेश दिया. वहीं, इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

गया में विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर एक टीम गठित कराया गया है, जिससे योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा हो सके. जिलाधिकारी ने गया जिला के सभी प्रखंडों में एक एक पंचायतों के महादलित टोला में क्रियान्वित की स्थलीय जांच के लिए टीम का गठन किया है. ये टीम पंचायतों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेगा.

बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा
डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया. वे सभी जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने पंचायतों में मास्क एवं साबुन का वितरण कराएं. बैठक में कई जांच अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण किया गया है. लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. इसको लेकर डीएम ने निदेशक डीआरडीए को वैसे इंदिरा आवास के लाभुकों को चिन्हित कर शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिया.

डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में बताया गया कि जांच के क्रम में कई पीडीएस की दुकाने बंद पाई गई, जिससे जांच नहीं हो पाई. ग्रामीणों ने राशन वितरण के संबंध में फीडबैक लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. डीएम ने वैसे पीडीएस दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने इस दौरान कई निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.