गया: शहर के हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम के प्रांगण में मकर संक्रांति के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से पतंगोत्सव और लटाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पतंग उड़ाकर किया. इस दौरान उन्होंने बैलून उड़ाकर शांति का संदेश दिया.
इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों के लिए लोकगीतों का भी आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने अलग-अलग लोक गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं, शहरवासियों ने पतंगोत्सव का जमकर लुफ्त उठाया.
जिलाधिकारी ने दी लोगों को बधाई
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति की हम शहरवासियों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर दक्षिण से उत्तर की ओर उत्तरायण हो रहे हैं. यह एक नई शुरुआत का संकेत है. इस मौके पर पतंगोत्सव का आयोजन किया गया है.
उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ मिलाकर एक-दूसरे के साथ खड़े हों. साथ ही दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी जैसी कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें. अभिषेक सिंह ने कहा कि गया ज्ञान की भूमि रही है. ऐसे में यहां से यह संदेश जाए कि गया शहर के लोग सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में आगे है.
लोगों ने जमकर की पतंगबाजी
कार्यक्रम के आयोजक सहकारिताकर्मी संत कुमार ने कहा कि मकर सक्रांति के मौके पर पतंगोत्सव और लटाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 3 हजार और तीसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह की शुरुआत यहां पहली बार की गई है. जिसमें शहर के लोग जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं.