ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी और लू को लेकर DM ने किया अस्पताल का निरीक्षण, ANMMCH में 50 बेड तैयार - एएनएमएमसीएच

गया डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को गर्मी को लेकर अस्पताल और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बढ़ती
बढ़ती
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:43 PM IST

गया: एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के पास दोनों मरीजों को संभालने की विकट स्तिथि उत्पन्न हो गई है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने एएनएमएमसीएच का जायजा लिया.

अस्पताल में 50 बेड तैयार
एएनएमएमसीएच में हीटवेव/लू से प्रभावित होकर आने वाले संभावित मरीजों के लिए 50 बेड तैयार किए गए हैं, जहां हीटवेव से प्रभावित मरीजों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने सभी बेड पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही वहां पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश है.

निरीक्षण करने निकले डीएम
निरीक्षण करने निकले डीएम

गर्मी को लेकर माइकिंग कराने का आदेश
निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने एएनएमएमसीएच में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मध्यान्ह 12 बजे से अपराहन 4 बजे तक लोगों को बाहर निकलने की मनाही की गई है. इसका अनुपालन करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

पानी टैंकर की व्यवस्था
डीएम ने पीएचईडी एवं नगर निगम को जगह-जगह पर पानी के टैंकर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया ताकि राहगीरों को भी पानी की कमी न हो. वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को गर्म हीटवेव से बचाव से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जगह-जगह पर फ्लेक्स, बैनर लगवाने का निर्देश दिया गया.

राहगीरों के लिए ओआरएस का इंतजाम
राहगीरों के लिए ओआरएस का इंतजाम

निगमा मोनेस्ट्री का निरीक्षण
गर्म हवा को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को निगमा मोनेस्ट्री का भी निरीक्षण किया, जहां आगंतुकों के लिए पेयजल का पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया. ट्रांजिट पॉइंट मगध विश्वविद्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया, जहां संबंधित पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी में ग्लूकोज, पानी और बिस्किट इत्यादि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने गया रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया, जहां अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर रेलगाड़ियों से आ रहे हैं. वहां उन्होंने ओआरएस काउंटर का जायजा लिया. यहां ओआरएस के घोल पिलाने की व्यवस्था की गयी है ताकि आने वाले यात्रियों को लगातार पेयजल एवं ओआरएस का घोल मिल सके.

गर्मी को देखते हुए ORS वाले पानी की व्यवस्था
गर्मी को देखते हुए ORS वाले पानी की व्यवस्था

गर्मी में बाहर न निकलने की अपील
हीटवेव एवं भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गयावासियों से मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही जारी एडवाइजरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि किसी कारणवश बाहर निकलना भी पड़े तो गमछा और पानी की व्यवस्था लेकर ही चलें.

गया: एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के पास दोनों मरीजों को संभालने की विकट स्तिथि उत्पन्न हो गई है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने एएनएमएमसीएच का जायजा लिया.

अस्पताल में 50 बेड तैयार
एएनएमएमसीएच में हीटवेव/लू से प्रभावित होकर आने वाले संभावित मरीजों के लिए 50 बेड तैयार किए गए हैं, जहां हीटवेव से प्रभावित मरीजों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने सभी बेड पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही वहां पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश है.

निरीक्षण करने निकले डीएम
निरीक्षण करने निकले डीएम

गर्मी को लेकर माइकिंग कराने का आदेश
निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने एएनएमएमसीएच में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मध्यान्ह 12 बजे से अपराहन 4 बजे तक लोगों को बाहर निकलने की मनाही की गई है. इसका अनुपालन करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

पानी टैंकर की व्यवस्था
डीएम ने पीएचईडी एवं नगर निगम को जगह-जगह पर पानी के टैंकर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया ताकि राहगीरों को भी पानी की कमी न हो. वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को गर्म हीटवेव से बचाव से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जगह-जगह पर फ्लेक्स, बैनर लगवाने का निर्देश दिया गया.

राहगीरों के लिए ओआरएस का इंतजाम
राहगीरों के लिए ओआरएस का इंतजाम

निगमा मोनेस्ट्री का निरीक्षण
गर्म हवा को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को निगमा मोनेस्ट्री का भी निरीक्षण किया, जहां आगंतुकों के लिए पेयजल का पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया. ट्रांजिट पॉइंट मगध विश्वविद्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया, जहां संबंधित पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी में ग्लूकोज, पानी और बिस्किट इत्यादि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने गया रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया, जहां अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर रेलगाड़ियों से आ रहे हैं. वहां उन्होंने ओआरएस काउंटर का जायजा लिया. यहां ओआरएस के घोल पिलाने की व्यवस्था की गयी है ताकि आने वाले यात्रियों को लगातार पेयजल एवं ओआरएस का घोल मिल सके.

गर्मी को देखते हुए ORS वाले पानी की व्यवस्था
गर्मी को देखते हुए ORS वाले पानी की व्यवस्था

गर्मी में बाहर न निकलने की अपील
हीटवेव एवं भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गयावासियों से मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही जारी एडवाइजरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि किसी कारणवश बाहर निकलना भी पड़े तो गमछा और पानी की व्यवस्था लेकर ही चलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.