ETV Bharat / state

गया: DM नेब्रह्मयोनि पहाड़ पर जलमीनार का किया अवलोकन, कई कार्यों का किया निरीक्षण - DM inspected water tower

गया में डीएम ने जलमीनार का अवलोकन किया. ब्रह्मयोनि में एक का कार्य फाउंडेशन लेवल पर है और दूसरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

gaya water tower
gaya water tower
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:08 PM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह ने आज गया जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में गया शहर में क्रियान्वित योजनाओं नाला उड़ाही, गंगा उद्वह परियोजना, एडीबी द्वारा क्रियान्वित पेयजल योजना, नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्क का निर्माण, बॉटम नाला के सफाई कार्य और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों स्थलों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें.....तो इसलिए कोरोना मरीजों की लगातार हो रही है मौत, पढ़ें पूरी खबर

जलमीनार का अवलोकन
डीएम अभिषेक सिंह ने ब्रह्मयोनि पहाड़ पर निर्माण किये जा रहे जीएलएसआर जलमीनार का अवलोकन किया. कार्यपालक अभियंता, बुडको ने बताया कि यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा संपोषित योजना है. गया जिला में जलापूर्ति योजना फेज वन की अंतिम निर्माण की तिथि 25.09.2021 है. लेकिन 2 सालों से लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कार्य में प्रगति धीमी रही, जिसके कारण अंतिम निर्माण पूर्ण होने की तिथि मार्च, 2022 निर्धारित की गई है.

रामशिला पहाड़ पर निर्माण
तीन नए ग्राउंड रिजर्वायर निर्माण में दो ब्रह्मयोनि पहाड़ और एक रामशिला पहाड़ पर निर्माण किया जा रहा है. रामशिला पहाड़ पर फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. ब्रह्मयोनि में एक का कार्य फाउंडेशन लेवल पर है और दूसरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस योजना के तहत निर्माण किए जा रहे पानी टैंक से घरों तक पाइप लाइन बिछाने के संबंध में बताया गया कि कुल 511 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है. जिनमें से 282 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है.

बैरिकेडिंग करने का निर्देश
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर और अंचलाधिकारी, नगर को निर्देश दिया कि इस पहाड़ी के समीप अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति का बसेरा ना बसे, इसे ध्यान रखें और अग्रसर कार्रवाई करते रहें. डीएम ने कार्यकारिणी एजेंसी को निर्देश दिया कि इस पहाड़ पर निर्माण कार्य के समीप मजबूती से बैरिकेडिंग कराएं और सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि अनाधिकृत व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें.

गया: डीएम अभिषेक सिंह ने आज गया जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में गया शहर में क्रियान्वित योजनाओं नाला उड़ाही, गंगा उद्वह परियोजना, एडीबी द्वारा क्रियान्वित पेयजल योजना, नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्क का निर्माण, बॉटम नाला के सफाई कार्य और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों स्थलों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें.....तो इसलिए कोरोना मरीजों की लगातार हो रही है मौत, पढ़ें पूरी खबर

जलमीनार का अवलोकन
डीएम अभिषेक सिंह ने ब्रह्मयोनि पहाड़ पर निर्माण किये जा रहे जीएलएसआर जलमीनार का अवलोकन किया. कार्यपालक अभियंता, बुडको ने बताया कि यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा संपोषित योजना है. गया जिला में जलापूर्ति योजना फेज वन की अंतिम निर्माण की तिथि 25.09.2021 है. लेकिन 2 सालों से लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कार्य में प्रगति धीमी रही, जिसके कारण अंतिम निर्माण पूर्ण होने की तिथि मार्च, 2022 निर्धारित की गई है.

रामशिला पहाड़ पर निर्माण
तीन नए ग्राउंड रिजर्वायर निर्माण में दो ब्रह्मयोनि पहाड़ और एक रामशिला पहाड़ पर निर्माण किया जा रहा है. रामशिला पहाड़ पर फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. ब्रह्मयोनि में एक का कार्य फाउंडेशन लेवल पर है और दूसरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस योजना के तहत निर्माण किए जा रहे पानी टैंक से घरों तक पाइप लाइन बिछाने के संबंध में बताया गया कि कुल 511 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है. जिनमें से 282 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है.

बैरिकेडिंग करने का निर्देश
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर और अंचलाधिकारी, नगर को निर्देश दिया कि इस पहाड़ी के समीप अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति का बसेरा ना बसे, इसे ध्यान रखें और अग्रसर कार्रवाई करते रहें. डीएम ने कार्यकारिणी एजेंसी को निर्देश दिया कि इस पहाड़ पर निर्माण कार्य के समीप मजबूती से बैरिकेडिंग कराएं और सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि अनाधिकृत व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.