गया: शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नियंत्रण कक्ष में मौजूद कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत 2 हफ्ते से कंट्रोल रूम कार्य कर रहा है. जब से लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हुई है, तब से यह कंट्रोल रूम बनाया गया है.
अधिकारियों को दिया निर्देश
कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को पदस्थापित किया गया है. साथ ही 2 आईएएस अधिकारी इस कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां से भी कॉल आता है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है. ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. डीएम ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 2 से 3 सौ कॉल नियंत्रण कक्ष में आ रहे हैं.
जिसमें मुख्य रुप से लोगों के बाहर फंसे होने, भोजन की समस्या, कालाबाजारी की समस्या से संबंधित हैं. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निपटारे हेतु भेज दिया जाता है. इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि उक्त समस्या का समाधान हुआ अथवा नहीं.
डीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्तर्राज्यीय समस्या से संबंधित जो कॉल आते हैं, वह स्वयं मेरे द्वारा मॉनेटरिंग की जाती है अथवा बिहार सरकार की ओर से बनाए गए आपदा केंद्र के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि चाहे व्यक्ति कहीं भी फंसा हो या किसी भी तरह की समस्या हो, हमारा यह प्रयास रहता है उनकी समस्याओं का निपटारा हो सके.