ETV Bharat / state

गयाः DM ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, लोगों से भी की मदद के लिए आगे आने की अपील - gaya news

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस ठंड में जरूरतमंदों की मदद करने का भी मौका है. लोग अपने पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद कर सकते हैं.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:08 AM IST

गयाः जिले में लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब-बेघरों को हो रही है. जो इस कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं. इसके मद्देनजर डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने स्टेशन परिसर और विष्णुपद परिसर में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से ना निकलें और बच्चों का खास ख्याल रखें.

अलाव, कंबल और रैन बसेरा की व्यवस्था
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिले में काफी ठंड पड़ रही है. इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में सीओ और शहरी क्षेत्र में नगर निगम अलाव और कंबल की व्यवस्था कर रही है. साथ ही रैन बसेरा भी बनवाए गए हैं. इन रैन बसेरों में जरूरतमंद नि:शुल्क रह सकते हैं. कहीं कोई बेसहारा सड़कों पर दिखता है तो उसे गाड़ी के माध्यम से रैन बसेरा पहुंचाया जा रहा है. ताकि इस ठंड से उन्हें राहत मिल सके.

डीएम का बयान

ये भी पढ़ेंः यहां के युवा ऐसे करते हैं NEW YEAR सेलिब्रेशन, 20 सालों से गरीबों को कंबल बांट खिलाते हैं खाना

5 जनवरी तक स्कूल बंद
डीएम ने कहा कि लोगों के पास जरूरतमंदों की मदद करने का भी मौका है. लोग अपने पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. आगे मौसम के मिजाज को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे. डीएम पूरे लाव-लश्कर के साथ ठंड में राहत कार्यों का जायजा लेने निकले थे.

गयाः जिले में लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब-बेघरों को हो रही है. जो इस कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं. इसके मद्देनजर डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने स्टेशन परिसर और विष्णुपद परिसर में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से ना निकलें और बच्चों का खास ख्याल रखें.

अलाव, कंबल और रैन बसेरा की व्यवस्था
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिले में काफी ठंड पड़ रही है. इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में सीओ और शहरी क्षेत्र में नगर निगम अलाव और कंबल की व्यवस्था कर रही है. साथ ही रैन बसेरा भी बनवाए गए हैं. इन रैन बसेरों में जरूरतमंद नि:शुल्क रह सकते हैं. कहीं कोई बेसहारा सड़कों पर दिखता है तो उसे गाड़ी के माध्यम से रैन बसेरा पहुंचाया जा रहा है. ताकि इस ठंड से उन्हें राहत मिल सके.

डीएम का बयान

ये भी पढ़ेंः यहां के युवा ऐसे करते हैं NEW YEAR सेलिब्रेशन, 20 सालों से गरीबों को कंबल बांट खिलाते हैं खाना

5 जनवरी तक स्कूल बंद
डीएम ने कहा कि लोगों के पास जरूरतमंदों की मदद करने का भी मौका है. लोग अपने पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. आगे मौसम के मिजाज को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे. डीएम पूरे लाव-लश्कर के साथ ठंड में राहत कार्यों का जायजा लेने निकले थे.

Intro:गया में लगातार गिरते तापमान से जनजीवन प्रभावित हो गया है ,जिलाधिकारी ने खुद स्टेशन परिसर और विष्णुपद परिसर में गरीबो के बीच कंबल वितरण किया, इस मौके पर डीएम शहरवासियों से दो अपील की।


Body:आपको बता दे जिलाधिकारी ने पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के सड़को पर उतरे उन्होंने नगर निगम के रैन बसेरा, चौक चैराहो पर अलाव ताप रहे हैं लोगो से जानकारी ली, जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आदेश दिया कोई भी व्यक्ति खुले आसमान सोए तो उसे रैन बसेरा में निःशुल्क रखा जाए।

vo:1 जिलाधिकारी ने स्टेशन परिसर, विष्णुपद मंदिर परिसर में गरीबो के बीच कंबल वितरण करने के दौरान शहरवासियों से अपील की इस कड़ाके के ठंड के समय आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में ही रहे साथ ही बाहर निकलने के समय गर्म कपड़े पहन कर ही निकले खासकर बच्चों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि लोग इस ठंड के प्रकोप में जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग करें कुछ और नहीं तो अपने पुराने कपड़े गरीबो को दे।

vo:2 जिलाधिकारी ने आगे बताया आज से शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबो के बीच कंबल बांटा जा रहा है। ये सुनिश्चित किया गया है कोई भी व्यक्ति अगर खुले आसमान के नीचे सोया पाया जाए उसे निःशुल्क रैन बसेरा में भेजा जाए। ठंड को देखते हुए गया के सभी निजी एयर सरकारी स्कूलों को पांच जनवरी तक आदेश दिया गया है।


Conclusion:दरअसल जिलाधिकारी ये एक्शन मोड़ मीडिया में खबर दिखाने के बाद आया, देखा जाए तो इस बार के सारे रिकॉर्ड ठंड ने तोड़ दिए लेकिन जिला प्रशासन की ठंड से बचाव के लिए वही पुरानी व्यवस्था है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.