गया: कोरोना काल के बीच जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गांधी मैदान स्टेडियम में सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर तिरंगा फहराया जाने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकीय समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह और एसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस बार जिले के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन में शामिल नहीं होंगे. स्वतंत्रता दिवस में शारीरिक दूरी का पालन हर स्तर से किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने परेड के रिहर्सल का भी निरीक्षण किया.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का निरीक्षण
वहीं, इसके बाद डीएम ने झंडोत्तोलन का रिहर्सल और राष्ट्रीय गान का पूर्वाभ्यास कराया. परेड में भाग लेने वाले जवानों की टुकड़ी की ओर से डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई. डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से समारोह स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अतिथियों ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि बारिश के मद्देनजर जहां जहां पानी जमा है वहां पर बालू डाला जाए. डीएम की ओर से सम्मानित अतिथियों को बैठने, विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. बारिश को देखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर सामियाना लगाने का निर्देश दिया गया.
बाहरी व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा प्रवेश
बता दें कि राजकीय समारोह में गांधी मैदान स्टेडियम गया में 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण किया जाएगा. वहीं, बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को समारोह स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के इस राजकीय समारोह पर बीएमपी, बीएपी, एसएसबी, होमगार्ड के जवानों की टुकड़ियों परेड में शामिल होंगी. डीएम ने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए अपने घर पर रहकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को सोशल मीडिया और विभिन्न लोकल चैनल के माध्यमों से देखें. स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी व्यवस्था की जा रही है.