ETV Bharat / state

गया: DM ने टिकारी अनुमंडल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा बैठक

डीएम ने नली-गली पक्कीकरण योजना के संबंध में बात करते हुए कहा कि उक्त योजना का क्रियान्वयन फरवरी तक करना है. ये कार्य पीएचईडी विभाग को सौंपा गया है, इसकी भी देखरेख करनी है.

डीएम ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:50 PM IST

गया: जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने टिकारी अनुमंडल के सभी चार प्रखंडों की समीक्षा बैठक की. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय के हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली और लोहिया स्वच्छ मिशन पर बारीकी से समीक्षा की गई. जहां पहले सत्र में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वहीं, दूसरे सत्र में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहां चार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई योजना की जांच की गई थी और रिपोर्ट मांगी गई.

प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
पहले सत्र में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिकारी अनुमंडल के सभी चार प्रखण्ड टिकारी, गुरारू, कोंच और परैया के विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें जिला पदाधिकारी ने सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत के विकास के लिए लायी गई सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली और लोहिया स्वच्छ मिशन पर बारीकी से समीक्षा की. प्रखण्ड के पंचायतवार सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली.

gaya
डीएम ने चार प्रखंडों की समीक्षा बैठक की

राज्य स्तर पर सम्मानित करने को कहा- डीएम
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना को पूरा करने के लिए अक्टूबर तक डेडलाइन मिला था, लेकिन पूरा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत नल जल के क्रियान्वयन में देरी हो रही है तो इसका नुकसान पंचायत को ही होगा. सभी को अपना परिश्रम और संसाधन सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में लगा देने की बात कही. उक्त योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत को राज्य स्तर पर सम्मानित करने का भी आह्वान किया.

gaya
समीक्षा बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधी और अधिकारी

कई पंचायत खुले में शौच से नहीं हो सके हैं मुक्त
डीएम ने नली-गली पक्कीकरण योजना के संबंध में बात करते हुए कहा कि उक्त योजना का क्रियान्वयन फरवरी तक करना है. ये कार्य पीएचईडी विभाग को सौंपा गया है. इसकी भी देखरेख करनी है. योजना के तहत नाली का निकास यदि बड़े नाला में न हो तो सोखता का निर्माण कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के किये जाने के बाद भी कई पंचायत खुले में शौच से मुक्त नहीं हो सके हैं. यदि ये मामला सामने आ जाये तो पंचायत सहित जिले को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी.

gaya
जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह

किसानों को मिलेगा लाभ
जल जीवन हरियाली अभियान के बारे बताते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उक्त अभियान के तहत क्षेत्र के सभी जल स्रोत जैसे आहर, पोखर, तालाब, पईन को अस्तित्व में लाये जाने की घोषणा की है. उक्त अभियान से क्षेत्र में सुखाड़ जैसी जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उससे राहत मिलेगी और कृषि पर आधारित रहने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. आगामी 19 अक्टूबर को जल सरंक्षण के लिए विख्यात प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह के संदेश से अवगत होने का न्योता भी दिया है.

डीएम ने की समीक्षा बैठक

पंचायत में की गई थी योजनाओं की जांच
​​वहीं, दूसरे सत्र में डीएम ने अनुमंडल के विभिन्न पंचायत में पदाधिकारियों की तरफ से की गई योजना की जांच के बाद तैयार किये गये रिपोर्ट की समीक्षा की और सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों से विस्तार से रिपोर्ट ली. डीएम के निर्देश पर सभी चार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई योजना की जांच की गई थी और रिपोर्ट मांगी गई. डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

गया: जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने टिकारी अनुमंडल के सभी चार प्रखंडों की समीक्षा बैठक की. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय के हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली और लोहिया स्वच्छ मिशन पर बारीकी से समीक्षा की गई. जहां पहले सत्र में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वहीं, दूसरे सत्र में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहां चार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई योजना की जांच की गई थी और रिपोर्ट मांगी गई.

प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
पहले सत्र में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिकारी अनुमंडल के सभी चार प्रखण्ड टिकारी, गुरारू, कोंच और परैया के विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें जिला पदाधिकारी ने सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत के विकास के लिए लायी गई सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली और लोहिया स्वच्छ मिशन पर बारीकी से समीक्षा की. प्रखण्ड के पंचायतवार सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली.

gaya
डीएम ने चार प्रखंडों की समीक्षा बैठक की

राज्य स्तर पर सम्मानित करने को कहा- डीएम
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना को पूरा करने के लिए अक्टूबर तक डेडलाइन मिला था, लेकिन पूरा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत नल जल के क्रियान्वयन में देरी हो रही है तो इसका नुकसान पंचायत को ही होगा. सभी को अपना परिश्रम और संसाधन सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में लगा देने की बात कही. उक्त योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत को राज्य स्तर पर सम्मानित करने का भी आह्वान किया.

gaya
समीक्षा बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधी और अधिकारी

कई पंचायत खुले में शौच से नहीं हो सके हैं मुक्त
डीएम ने नली-गली पक्कीकरण योजना के संबंध में बात करते हुए कहा कि उक्त योजना का क्रियान्वयन फरवरी तक करना है. ये कार्य पीएचईडी विभाग को सौंपा गया है. इसकी भी देखरेख करनी है. योजना के तहत नाली का निकास यदि बड़े नाला में न हो तो सोखता का निर्माण कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के किये जाने के बाद भी कई पंचायत खुले में शौच से मुक्त नहीं हो सके हैं. यदि ये मामला सामने आ जाये तो पंचायत सहित जिले को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी.

gaya
जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह

किसानों को मिलेगा लाभ
जल जीवन हरियाली अभियान के बारे बताते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उक्त अभियान के तहत क्षेत्र के सभी जल स्रोत जैसे आहर, पोखर, तालाब, पईन को अस्तित्व में लाये जाने की घोषणा की है. उक्त अभियान से क्षेत्र में सुखाड़ जैसी जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उससे राहत मिलेगी और कृषि पर आधारित रहने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. आगामी 19 अक्टूबर को जल सरंक्षण के लिए विख्यात प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह के संदेश से अवगत होने का न्योता भी दिया है.

डीएम ने की समीक्षा बैठक

पंचायत में की गई थी योजनाओं की जांच
​​वहीं, दूसरे सत्र में डीएम ने अनुमंडल के विभिन्न पंचायत में पदाधिकारियों की तरफ से की गई योजना की जांच के बाद तैयार किये गये रिपोर्ट की समीक्षा की और सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों से विस्तार से रिपोर्ट ली. डीएम के निर्देश पर सभी चार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई योजना की जांच की गई थी और रिपोर्ट मांगी गई. डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

Intro:जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने टिकारी अनुमण्डल के सभी चार प्रखंडों की समीक्षा बैठक की। सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय के हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। पहला सत्र में अनुमंडल के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया वही दूसरे सत्र में अधिकारियों के साथ बैठक किया।Body:पहले सत्र में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिकारी अनुमंडल के सभी चार प्रखण्ड क्रमशः टिकारी, गुरारू, कोंच एवं परैया के विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए लाई गई सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छ मिशन पर बारीकी से समीक्षा की और प्रखण्ड के पंचायतवार सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

डीएम ने जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना को पूरा करने के लिए अक्टूबर तक डेडलाइन मिला था, लेकिन पूरा नही हो सका। यदि पंचायत नल जल के क्रियान्वयन में देरी हो रही है तो इसका नुकसान पंचायत को ही होगा। सभी को अपना परिश्रम एवं सभी संसाधन सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में लगा देने की बात कही। उक्त योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत को राज्य स्तर पर सम्मानित करने का आह्वाहन किया।

नली गली पक्कीकरण योजना के सम्बंध में बात करते हुए कहा कि उक्त योजना का क्रियान्वयन फरवरी तक करना है। जिस कार्य को पीएचईडी को सौंपा गया है उसकी भी देख रेख करना है। योजना के तहत नाली का निकास यदि बड़े नाला में न हो तो सोखता का निर्माण कराना आवश्यक है।

लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने के बाद भी कई पंचायत खुले में शौच से मुक्त नही हो सका। यदि यह मामला सामने आ जाये तो पंचायत सहित जिला को भी शर्मिंदगी झेलना पड़ेगा।

वहीं जल जीवन हरियाली अभियान के बारे बताते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उक्त अभियान के तहत क्षेत्र के सभी जल स्त्रोत जैसे आहर, पोखर, तालाब, पईन इत्यादि को अस्तित्व में लाये जाने की घोषणा की गई। उक्त अभियान से क्षेत्र में सुखाड़ जैसी जो स्थिति उतपन्न हुई है उससे राहत मिलेगी और कृषि पर आधारित रहने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। आगामी 19 अक्टूबर को जल सरंक्षण के लिए विख्यात प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह के संदेश से अवगत होने का न्योता भी दिया।

वहीं दूसरे सत्र में डीएम ने अनुमण्डल के विभिन्न पंचायत में पदाधिकारियों द्वारा की गई योजना के जाँच के उपरांत तैयार किये गये रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक की और बारी बारी से सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों से विस्तार से रिपोर्ट ली और समीक्षा की। ज्ञात हो कि डीयम के निर्देश पर सभी चार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना, ख़ाद्ध सुरक्षा योजना सहित कई योजना की जांच की गई थी एवं रिपोर्ट मांगा गया था । डीएम सभी अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में श्री सिंह के अलावा डीडीसी किशोरी चौधरी, एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.