ETV Bharat / state

गया: गोदावरी सरोवर का जायजा लेने पहुंचे डीएम, कहा- जल्द पूरा किया जाए काम - गोदावरी नदी का निरीक्षण

गया जिले में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गोदावरी सरोवर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉन्टेक्टर को जुलाई माह के अंत तक पत्थर बिछाने के कार्य को पूर्ण करने को कहा.

district magistrate inspection godavari lake
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:47 AM IST

गया: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हृदय योजना के तहत गोदावरी सरोवर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम करने वाले कॉन्टेक्टर से कार्य प्रगति की जानकारी ली. कॉन्टेक्टर ने बताया कि एक महीने के अंदर पत्थर बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने तालाब का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जुलाई के अंतिम तक पत्थर बिछाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गोदावरी सरोवर में बनाये गए द्वार में जल्द से जल्द गेट लगाया जाया. जिलाधिकारी ने गोदावरी सरोवर में लगाए गए आकर्षक लाइट को शहर के मुख्य चौराहे पर इसी डिजाइन का लाइट लगवाने का निर्देश नगर आयुक्त सावन कुमार को दिया. इस दौरान कॉन्टेक्टर ने बताया कि सारा पत्थर राजस्थान से आता है और गोदावरी सरोवर में कार्य के लिए पर्याप्त पत्थर उपलब्ध हैं.

district magistrate inspection godavari lake
कार्यों का जायजा लेते डीएम.
12 तालाबों का किया गया कायाकल्प गौरतलब है कि गया प्राचीन काल में तालाबो का शहर कहा जाता था. यहां सैकड़ों के संख्या में तालाब थे. अधिकांश तालाबों का सनातन महता है. इसमें कई तालाब अतिक्रमण का शिकार हो गए होंगे और कई तालाब विलुप्त हो गए हैं. सनातन संस्कृति व परंपरा से जुड़े लगभग 12 तालाबो का केंद्र सरकार के ह्रदय योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. ब्रह्मसरोवर और वैतरणी सरोवर तो ह्रदय योजना के तहत किए गए कार्य से आकर्षक का केंद्र बन गया है.

गया: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हृदय योजना के तहत गोदावरी सरोवर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम करने वाले कॉन्टेक्टर से कार्य प्रगति की जानकारी ली. कॉन्टेक्टर ने बताया कि एक महीने के अंदर पत्थर बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने तालाब का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जुलाई के अंतिम तक पत्थर बिछाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गोदावरी सरोवर में बनाये गए द्वार में जल्द से जल्द गेट लगाया जाया. जिलाधिकारी ने गोदावरी सरोवर में लगाए गए आकर्षक लाइट को शहर के मुख्य चौराहे पर इसी डिजाइन का लाइट लगवाने का निर्देश नगर आयुक्त सावन कुमार को दिया. इस दौरान कॉन्टेक्टर ने बताया कि सारा पत्थर राजस्थान से आता है और गोदावरी सरोवर में कार्य के लिए पर्याप्त पत्थर उपलब्ध हैं.

district magistrate inspection godavari lake
कार्यों का जायजा लेते डीएम.
12 तालाबों का किया गया कायाकल्प गौरतलब है कि गया प्राचीन काल में तालाबो का शहर कहा जाता था. यहां सैकड़ों के संख्या में तालाब थे. अधिकांश तालाबों का सनातन महता है. इसमें कई तालाब अतिक्रमण का शिकार हो गए होंगे और कई तालाब विलुप्त हो गए हैं. सनातन संस्कृति व परंपरा से जुड़े लगभग 12 तालाबो का केंद्र सरकार के ह्रदय योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. ब्रह्मसरोवर और वैतरणी सरोवर तो ह्रदय योजना के तहत किए गए कार्य से आकर्षक का केंद्र बन गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.