ETV Bharat / state

मेयर-उपमेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहा विवाद सुलझा, DM के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विगत कई दिनों से जो विवाद चल रहा था, शनिवार को उच्चस्तरीय हस्तक्षेप और डीएम के पहल से खत्म हो गया हैं.

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 12:05 AM IST

बैठक करते मेयर-उपमेयर और नगर आयुक्त

गया: कई दिनों से मेयर-उपमेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप शनिवार को उच्चस्तरीय पहल के बाद सुलझ गया. सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप के बाद तीनों में आपसी सहमति और जिलाधिकारी के पहल से मामला शांत हुआ.

प्लास्टिक बैन को लेकर हुआ था विवाद
पूरा मामला नए नगर आयुक्त कंचन कपूर की ओर से प्लास्टिक बैन को लेकर था. दरअसल, मेयर- उपमेयर पर घोटाले के आरोप लगे थे. उन्होंने सशक्त कमिटी के बैठक बुलाकर नगर आयुक्त को हटाने का आदेश पारित कर दिया. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया. बाद में पूरा मामला सरकार के कानों तक पहुंचा. सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप से डीएम ने पहल कर इस विवाद को सुलझाया.

मोहन श्रीवास्तव ,उप मेयर

उपमेयर ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विगत कई दिनों से जो विवाद चल रहा था, शनिवार को उच्चस्तरीय हस्तक्षेप और डीएम के पहल से खत्म हो गया है. सशक्त समिति के बैठक में नगर आयुक्त के विरोध में जो निर्णय लिया गया था, उससे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. उपमेयर ने कहा कि जनहित के कार्य में बाधा न पहुंचे इसे लेकर यह सुलह जरूरी थी.

गया: कई दिनों से मेयर-उपमेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप शनिवार को उच्चस्तरीय पहल के बाद सुलझ गया. सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप के बाद तीनों में आपसी सहमति और जिलाधिकारी के पहल से मामला शांत हुआ.

प्लास्टिक बैन को लेकर हुआ था विवाद
पूरा मामला नए नगर आयुक्त कंचन कपूर की ओर से प्लास्टिक बैन को लेकर था. दरअसल, मेयर- उपमेयर पर घोटाले के आरोप लगे थे. उन्होंने सशक्त कमिटी के बैठक बुलाकर नगर आयुक्त को हटाने का आदेश पारित कर दिया. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया. बाद में पूरा मामला सरकार के कानों तक पहुंचा. सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप से डीएम ने पहल कर इस विवाद को सुलझाया.

मोहन श्रीवास्तव ,उप मेयर

उपमेयर ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विगत कई दिनों से जो विवाद चल रहा था, शनिवार को उच्चस्तरीय हस्तक्षेप और डीएम के पहल से खत्म हो गया है. सशक्त समिति के बैठक में नगर आयुक्त के विरोध में जो निर्णय लिया गया था, उससे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. उपमेयर ने कहा कि जनहित के कार्य में बाधा न पहुंचे इसे लेकर यह सुलह जरूरी थी.

Intro:पिछले कई दिनों से निगम में घोटाला को लेकर नगर आयुक्त मेयर और उप मेयर पर आरोप लगाते थे, मेयर-डिप्टी मेयर पार्षदों के आकड़ो के साथ शक्ति प्रदर्शन कर नगर आयुक्त पर घोटाला करने का आरोप लगाते थे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर उच्चस्तरीय पहल से बन्द हुआ ।


Body:विगत कई दिनों से मेयर उपमेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का विवाद शनिवार को उच्चस्तरीय पहल के बाद सुलह हो गया। सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप के बाद गया जिलाधिकारी के साथ तीनो ने बैठकर आपसी सहमति और जिलाधिकारी के पहल से मामला शांत हुआ।

पूरा मामला नए नगर आयुक्त कंचन कपूर द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर मेयर - उप मेयर पर घोटाला के आरोप लगाया था। मेयर -उप मेयर सशक्त कमिटी के बैठक बुलाकर नगर आयुक्त को हटाने का आदेश पारित कर दिया। दोनो तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया। पूरा मामला सरकार के कानों तक पहुँचा सरकार के प्रधान सचिव के हस्तक्षेप से जिलाधिकारी ने पहल कर चले रहे विवाद को सुलझाया।

आज जिलाधिकारी के साथ बैठक कर मेयर,उपमेयर और नगर आयुक्त ने शहर के विकास कार्य ठप था उसको लेकर आपात बैठक बुलाया। तीनो ने जलापूर्ति और सफाई कार्य के लिए कई आदेश दिए। इसी बैठक में ईटीवी को उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया विगत कई दिनों से जो विवाद चल रहा था। आज उच्चस्तरीय हस्तक्षेप और जिलाधिकारी के पहल से समाप्त होगया हैं। सशक्त समिति के बैठक में नगर आयुक्त के विरोध में जो निर्णय लिया गया था। उससे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जनहित के कार्य मे बाधा न पहुँचे इसको लेकर ये सुलह जरूरी था।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.