गया: महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गया है. सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीति में सत्ता के लिए पैसा और पावर का खेल हो रहा है. ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश में ईडी, सीबीआई और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. महाराष्ट्र में सत्ता और पैसा खेल का खेल हो रहा है. राज्यपाल उनके साथ हैं. गवर्नर के साथ मिलकर बीजेपी ने वहां जो किया है, ये गलत है. गवर्नर का ऐसा फैसला हैरान करने वाला है. सरकार वहां ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट कल 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगी
'रात के अंधेरे में गलत हुआ'
सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र के गवर्नर को देखना चाहिए था कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस का गठबंधन हो चुका था. ये लोग सरकार बनाने वाले थे. लेकिन रात के अंधेरे में इस तरह का कार्य सही नहीं है. शरद पवार ने कहा भी था कि अजित पवार का ये निजी फैसला है. एनसीपी का समर्थन नहीं है. ऐसे में राज्यपाल को तुरंत बहुमत सिद्ध कराने के लिए विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए.