गया: दीपावली के पूर्व गुरूवार धनतेरस की लोग बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. गया में घनतेरस के पूर्व लोग विष्णुपद मन्दिर में स्थित विष्णु पद चिन्ह और मां लक्ष्मी का दर्शन करके सामान खरीदने जाते है. ये परंपरा सालों पुराना है. जिसे गया के लोग आज भी निर्वहन कर रहे है.
'बाजारों में लोगों की भारी-भीड़'
धनतेरस को लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ है. हर दुकान में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार के धर्म नगरी गया में बाजार के साथ ही विष्णुपद मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रहा है. गयाजी में स्थित विष्णुपद मन्दिर में शाम ढ़लते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. जो देर रात तक देखने को मिली.
स्थानीय अनूप कुमार ने बताया कि धनतेरस के दिन शाम में विष्णुपद में भगवान विष्णु का पद चिन्ह और माता लक्ष्मी का पूजा अर्चना करके या दर्शन करके ही धनतेरस के अवसर पर सामान की खरीदारी करते है. उसके बाद घर जाकर यम का दिया निकालते है. ये परंपरा पूर्वजों के समय से चला आ रहा है. जिसे हमलोग आज भी निर्वहन कर रहे है.
'कार्तिक मास में भगवान विष्णु का दर्शन करना शुभ'
वहीं, पंडा मुन्ना ने बताया कार्तिक मास हर दिन भगवान विष्णु के पद का दर्शन करना शुभ है. धनतेरस और गुरुवार होने की वजह से आज मंदिर में भक्तों की भीड़ है. श्रद्धालु भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना कर रहे हैं.