गया: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस रविवार को बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बुरी तरह कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन वहां की सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय कंगना से लड़ रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना से हुई कुल मौत में से 40 फीसदी मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं. वहां रोजाना 30 से 35 हजार मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सरकार को कोरोना से लड़ना चाहिए, लेकिव वह कंगना और विपक्ष से लड़ रही है.
बिहार ने सच्चे समाजवादी नेता खोया
प्रेस वार्ता की शुरुआत में फडणवीस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद यादव को श्रद्धांजली दी और कहा कि वे आरजेडी छोड़ चुके थे. हमलोगों को लगा एक नई शुरूआत करेंगे, उनका मार्गदर्शन मिलेगा. लेकिन उसके पहले ही उनका निधन हो गया. बिहार ने एक सच्चे समाजवादी नेता को खोया है.