गया: ग्रामीण चिकित्सकों ने बिहार सरकार से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य मित्र के बहाली की मांग की है. ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां चिकित्सक नहीं पहुंच सकते. वहां स्वास्थ्य मित्र की बहाली की जाए. जिसमें ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिकता जाएगे.
सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य मित्र की बहाली
स्वास्थ्य मित्र चुने जाने से अंतिम पायदान पर खड़े सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सेवा मिल सकेगी. अक्सर यह देखा जाता है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग ग्रामीण चिकित्सक या शहरी क्षेत्र में इलाज के लिए नहीं जा पाते हैं. इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो जाती है. ऐसे में अगर सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य मित्र की बहाली होती है तो बहुत हद तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को बचाया जा सकता है.
जिला कोर कमेटी का चुनाव
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समिति के जिला कोर कमेटी का चुनाव शहर के दंडीबाग मोहल्ला स्थित प्रजापति भवन में संपन्न हुआ. यह चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन आयुक्त आरपी वर्मा, उप चुनाव पदाधिकारी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
पदाधिकारियों का चयन
विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार जया को निर्विरोध चुना गया। वहीं सचिव पद पर कृष्ण कुमार को चुना गया. जिन्हें 58 वोट मिले.
कोर कमेटी का भी गठन
इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी विनोद कुमार जया एवं कृष्ण नंदन प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक 3 वर्ष पर समिति का चुनाव संपन्न होता है और कोर कमेटी का भी गठन किया जाता है. आज जिला कोर कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से हम मांग करते हैं कि जिस तरह से ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर उनके लिए एक बेहतर आयाम कायम किया है. और ग्रामीणे चिकित्सकों को भी सुविधाएं दी जाए.
क्या है स्वास्थ्य मित्र?
मोदी सरकार के आयुष्मान योजना के तहत देश भर में स्वास्थ्य मित्र बनाए गए है. इसमे स्कीम के तहत लोगों का बीमा करवाने के साथ इलाज की सुविधा भी दिलाएंगे. स्कीम के तहत लोगों का बीमा करवाने के साथ इलाज की सुविधा भी दिलाएंगे.स्वास्थ्य मित्र ठीक उसी तरह होंगे जैसे अभी जनधन योजना में बैंक मित्र लोगों का खाता खुलवाने के साथ-साथ बैंकिंग ट्रांजैक्शन कराते हैं.