ETV Bharat / state

Bihar News: गया में पानी की तलाश में पहुंचा हिरण, कुत्ते को भौंकता देख कुएं में जा गिरा... - गया में हिरण

Gaya News बिहार के गया में हिरण पानी की तलाश में गांव में पहुंच गया. इस दौरान कुत्ता को भौंकते देख हिरण भागने के क्रम में कुएं में गिर गया. 25 कुएं में गिरने से हिरण जख्मी हो गया. जानकारी मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने हिरण को बचाकर इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:01 PM IST

गयाः बिहार के गया में हिरण कुआं में गिर (Deer in Gaya) गया. पाली की तलाश में झुंड से भटका हिरण गांव की ओर पहुंच गया. गांव में हिरण को देख कुतों का झुंड भौंकने लगा. कुत्तों के झुंड के हमले से बचने के दौरान हिरण एक गहरे कुएं में जा गिरा. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हिरण को कुएं से निकालने का प्रयास किया, किंतु नाकाम रहे. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू कर हिरण को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Board Exam: सेंटर के पास धारा 144 लागू फिर भी समस्तीपुर में धुआंधार नकल! VIDEO वायरल

25 फीट गहरे कुएं में गिरा हिरणः हिरण अपने झुंड से भटक कर इमामगंज के दोनिया गांव की ओर चला आया था. हिरण को देखते ही कुत्तों का झुंड भौंकने लगा और हमला करने लगा. इससे बचने के लिए हिरण इधर-उधर भागने लगा और एक कुएं में जा गिरा. 25 फीट कुएं में गिरे हिरण को देख ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू कर हिरण को बाहर निकाला. वहीं, इस दौरान काफी भीड़ जुट गई थी.

इमामगंज अस्पताल में हिरण का इलाजः इमामगंज वन प्रक्षेत्र के वनपाल राजू कुमार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. लोगों की सहायता और वन विभाग की टीम ने हिरण को बाहर निकाला. हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई थी. हिरण को मुंह एवं गले में हल्की चोटें आई थी. वन विभाग की टीम ने हिरण को इमामगंज ले जाकर पशु चिकित्सक से इलाज कराया.

"वन विभाग की टीम हिरण को जंगल में छोड़ दी. गुरुवार की सुबह दोनिया गांव में जंगल से भटककर हिरण गांव में चला आया और गांव में विचरण करने लगा. इसी बीच कुतों के भौंकने और दौड़ाने के बाद भागने के क्रम में एक कुआं में जा गिरा. ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मियों के द्वारा हिरण को कुआं से निकाला गया. इसके बाद स्थानीय पशु चिकित्सक से इलाज करा सकुशल पास के जंगल में छोड़ दिया गया है." - राजू कुमार, वनपाल

गयाः बिहार के गया में हिरण कुआं में गिर (Deer in Gaya) गया. पाली की तलाश में झुंड से भटका हिरण गांव की ओर पहुंच गया. गांव में हिरण को देख कुतों का झुंड भौंकने लगा. कुत्तों के झुंड के हमले से बचने के दौरान हिरण एक गहरे कुएं में जा गिरा. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हिरण को कुएं से निकालने का प्रयास किया, किंतु नाकाम रहे. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू कर हिरण को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Board Exam: सेंटर के पास धारा 144 लागू फिर भी समस्तीपुर में धुआंधार नकल! VIDEO वायरल

25 फीट गहरे कुएं में गिरा हिरणः हिरण अपने झुंड से भटक कर इमामगंज के दोनिया गांव की ओर चला आया था. हिरण को देखते ही कुत्तों का झुंड भौंकने लगा और हमला करने लगा. इससे बचने के लिए हिरण इधर-उधर भागने लगा और एक कुएं में जा गिरा. 25 फीट कुएं में गिरे हिरण को देख ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू कर हिरण को बाहर निकाला. वहीं, इस दौरान काफी भीड़ जुट गई थी.

इमामगंज अस्पताल में हिरण का इलाजः इमामगंज वन प्रक्षेत्र के वनपाल राजू कुमार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. लोगों की सहायता और वन विभाग की टीम ने हिरण को बाहर निकाला. हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई थी. हिरण को मुंह एवं गले में हल्की चोटें आई थी. वन विभाग की टीम ने हिरण को इमामगंज ले जाकर पशु चिकित्सक से इलाज कराया.

"वन विभाग की टीम हिरण को जंगल में छोड़ दी. गुरुवार की सुबह दोनिया गांव में जंगल से भटककर हिरण गांव में चला आया और गांव में विचरण करने लगा. इसी बीच कुतों के भौंकने और दौड़ाने के बाद भागने के क्रम में एक कुआं में जा गिरा. ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मियों के द्वारा हिरण को कुआं से निकाला गया. इसके बाद स्थानीय पशु चिकित्सक से इलाज करा सकुशल पास के जंगल में छोड़ दिया गया है." - राजू कुमार, वनपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.