गया: बिहार के गया जिले के पुलिस लाइन में पोस्टेड सिपाही का शव तालाब (dead body of a policeman found) के किनारे से बरामद हुआ है. घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत दिग्घी तालाब के पास की है. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान जहानाबाद के टेहटा निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है. तालाब के पास शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना की पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
लोगों ने समझा सोया हुआ है सिपाही: शनिवार को लोगों ने जब सिपाही को तालाब के किनारे देखा तो उन्हें लगा कि सिपाही सो रहा है, लेकिन रविवार को भी जब व्यक्ति उसी अवस्था में पड़ा रहा तो लोगों को आशंका हुई. व्यक्ति के पास पहुंचने के बाद लोगों ने पाया कि वह मृत है. जिसके बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसकी पहचान संजीव कुमार के रूप में की गई. वह गया पुलिस लाइन में ही पोस्टेड था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: सिविल लाइन पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं सिपाही का शव मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. सिपाही की मौत कैसे हुई, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की देर संध्या को ही लोगों ने बेसुध हालत में एक व्यक्ति को तालाब के किनारे पड़ा देखा था.
"गया पुलिस लाइन में तैनात रहे सिपाही संजीव कुमार का शव दिग्घी तालाब के समीप से मिला है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं. उसके शरीर पर कोई खास चोट भी नहीं दिख रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर खुलासा हो सकेगा. जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा".- अब्दुल गफ्फार, थानाध्यक्ष सिविल लाइन
ये भी पढ़ें- तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 6 नाव, 18 मजदूर और नाविक लापता