गया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. लेकिन कई लोग इस गाइडलाइन का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के मायापुर में साप्ताहिक बाजार में ग्राहकों की भीड़ को बढ़ाने और लोगों को आकर्षित करने के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जहां बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.
इसे भी पढ़ें: अगस्त में आएगी अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की फिल्म 'बाजी', पटना, बनारस जैसे शहरों पर बेस्ड
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई गई धज्जियां
बता दें कि मायापुर बाजार में देसी शराब के साथ-साथ घरेलू रोजमर्रा की खाद्य सामग्री की बिक्री होती है. जिसमें आस-पास के कई गांव के ग्रामीण अपनी आवश्यकतानुसार सामानों की खरीदारी करते हैं. बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ाने और आकर्षित करने के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जहां बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. जिसमें महिला, बच्चे, बूढे और सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. लोगों ने बार-बालाओं के ऊपर खुब रुपये उड़ाये. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें: रोहतास: 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 के आंखों की रोशनी गई, प्रशासन में हड़कंप
गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर दिया गया निर्देश
कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर डीएम अभिषेक सिंह ने जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही सभी थाने की पुलिस को भी निर्देश दिया जा चुका है. लेकिन इसके बाबजूद भी सारे गाइडलाइन को दरकिनार कर बार-बालाओं को डांस कराया गया.