ETV Bharat / state

Ganga Udwah Yojana: गया के तेतर गांव में बने डैम का सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण, पहुंचा गंगा का पानी

बिहार के गया में सीएम नीतीश कुमार ने तेतर गांव में बने डैम का लोकार्पण किया. गंगा उद्वह योजना के तहत इस डैम को बनाया गया था. लोकार्पण करते ही डैम में गंगा का पानी पहुंचने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 8:32 PM IST

गयाः गया में गंगा उद्वह योजना का सीएम नीतीश कुमार ने लोकार्पण (Nitish Kumar inaugurate Ganga Udwah Yojana) किया. बिहार के गया में भी गंगा का पवित्र जल लोगों को सर्व सुलभ होने लगा है. गया को 43 मिलियन क्यूबिक लीटर गंगा का जल मिलेगा. गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव में बने डैम में गंगा उद्वह योजना के तहत गंगा के पानी का स्टोरेज किया जाएगा. इस योजना का काम पूरा होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया. गौरतलब हो कि यह योजना सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : राजगीर पहुंची गंगा, सफल रहा ट्रायल रन, लोगों को होगी पेयजल की आपूर्ति

सीएम ने बटन दबाकर किया घाघर डैम का लोकार्पण: घाघर डैम का सीएम नीतीश ने बटन दबाकर लोकार्पण किया. स्विच दबाते ही डैम से गंगाजल की धार बहने लगी. इसके बाद उन्होंने डैम का जायजा लिया. डैम से निकल रहे पानी की धारा को देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे. मुख्यमंत्री ने घाघर में आ रहे गंगाजल को हाथों से छूकर नमन भी किया. घागर डैम में पानी स्टोरेज कर इसे मानपुर के अबगिला में बने प्लांट में सप्लाई किया जाएगा. जहां से रिफाइन होकर गंगा का जल गया वासियों को पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी. गंगा उद्वह योजना के तहत मोकामा से गंगा का पानी राजगीर, नवादा के बाद गया लाया जा रहा है.

''गया और बोधगया के लिए सालों भर पानी यहां स्टोर किया जाएगा. 4 महीना गंगा का जल यहां लाया जाएगा. बाकी 8 महीनों के लिए स्टोर किया जाएगा. ये गंगा जी हैं और ये गया जी हैं. ये कोई मामूली बात नहीं है कि गंगा का जल गया में पहुंच रहा है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

43 एमसीएम गंगा का पानी गया को मिलेगाः इस योजना के क्रियान्वित होने के बाद गया में पानी की किल्लत की संभावना नहीं के बराबर रहेगी. पाइप लाइन के जरिए इस योजना को पूरा किया गया है. इस योजना के तहत गया को 43 मिलीयन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मुहैया कराया जाएगा. 2019 में इस योजना को मंजूरी मिली थी.

90 मिलियन क्यूसेक पानी होगा इकट्ठा: गंगाजल को ट्रीटमेंट कर पेयजल के लिए लोगों को पानी मुहैया कराया जाएगा. इससे गया शहर को 186 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. वहीं नालंदा के गिरियक के लिए 24 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति संभव हो सकेगी. राजगीर के घोड़ा कटोरा में 354 एकड़ में पानी स्टोर किया जाएगा. 90 मिलियन क्यूसेक पानी पेयजल के लिए स्टोर किया जाएगा.

85 लाख से अधिक लोगों के घरों में पहुंचेगा गंगाजल: बता दें कि बिहार सरकार की ओर से 85 लाख से अधिक लोगों के घरों में गंगाजल पहुंचाने की योजना है. इस पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होनी है. 190 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के मराची से राजगीर होते हुए गया तक ले जाया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, जदयू के प्रदेश सचिव चंदन कुमार यादव ,अतरी विधायक रंजीत यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

गयाः गया में गंगा उद्वह योजना का सीएम नीतीश कुमार ने लोकार्पण (Nitish Kumar inaugurate Ganga Udwah Yojana) किया. बिहार के गया में भी गंगा का पवित्र जल लोगों को सर्व सुलभ होने लगा है. गया को 43 मिलियन क्यूबिक लीटर गंगा का जल मिलेगा. गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव में बने डैम में गंगा उद्वह योजना के तहत गंगा के पानी का स्टोरेज किया जाएगा. इस योजना का काम पूरा होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया. गौरतलब हो कि यह योजना सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : राजगीर पहुंची गंगा, सफल रहा ट्रायल रन, लोगों को होगी पेयजल की आपूर्ति

सीएम ने बटन दबाकर किया घाघर डैम का लोकार्पण: घाघर डैम का सीएम नीतीश ने बटन दबाकर लोकार्पण किया. स्विच दबाते ही डैम से गंगाजल की धार बहने लगी. इसके बाद उन्होंने डैम का जायजा लिया. डैम से निकल रहे पानी की धारा को देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे. मुख्यमंत्री ने घाघर में आ रहे गंगाजल को हाथों से छूकर नमन भी किया. घागर डैम में पानी स्टोरेज कर इसे मानपुर के अबगिला में बने प्लांट में सप्लाई किया जाएगा. जहां से रिफाइन होकर गंगा का जल गया वासियों को पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी. गंगा उद्वह योजना के तहत मोकामा से गंगा का पानी राजगीर, नवादा के बाद गया लाया जा रहा है.

''गया और बोधगया के लिए सालों भर पानी यहां स्टोर किया जाएगा. 4 महीना गंगा का जल यहां लाया जाएगा. बाकी 8 महीनों के लिए स्टोर किया जाएगा. ये गंगा जी हैं और ये गया जी हैं. ये कोई मामूली बात नहीं है कि गंगा का जल गया में पहुंच रहा है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

43 एमसीएम गंगा का पानी गया को मिलेगाः इस योजना के क्रियान्वित होने के बाद गया में पानी की किल्लत की संभावना नहीं के बराबर रहेगी. पाइप लाइन के जरिए इस योजना को पूरा किया गया है. इस योजना के तहत गया को 43 मिलीयन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मुहैया कराया जाएगा. 2019 में इस योजना को मंजूरी मिली थी.

90 मिलियन क्यूसेक पानी होगा इकट्ठा: गंगाजल को ट्रीटमेंट कर पेयजल के लिए लोगों को पानी मुहैया कराया जाएगा. इससे गया शहर को 186 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. वहीं नालंदा के गिरियक के लिए 24 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति संभव हो सकेगी. राजगीर के घोड़ा कटोरा में 354 एकड़ में पानी स्टोर किया जाएगा. 90 मिलियन क्यूसेक पानी पेयजल के लिए स्टोर किया जाएगा.

85 लाख से अधिक लोगों के घरों में पहुंचेगा गंगाजल: बता दें कि बिहार सरकार की ओर से 85 लाख से अधिक लोगों के घरों में गंगाजल पहुंचाने की योजना है. इस पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होनी है. 190 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के मराची से राजगीर होते हुए गया तक ले जाया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, जदयू के प्रदेश सचिव चंदन कुमार यादव ,अतरी विधायक रंजीत यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 8, 2022, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.