गया: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 24 दिसंबर को बोधगया दौरे पर आ रहे हैं. अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक वो बौद्ध संप्रदाय के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बोधगया में 14 दिनों तक रहेंगें. इस बाबत जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
कालचक्र मैदान में होगा प्रवचन
दलाई लामा के आगमन पर पूजा कमिटी के सदस्य छंजु छेनदींग ने बताया कि परम पावन दलाईलामा जी 24 दिसंबर को गया आएंगे. कुछ दिनों तक आराम करने के बाद वो विश्व विख्यात कालचक्र मैदान में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक विशेष शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे बौद्ध भिक्षुओं के समक्ष प्रवचन देंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे.
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध- वरीय एसपी
जिले के वरीय एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बती मठ के साथ-साथ पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु के सुरक्षा के मद्देनजर बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह और बोधगया थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह के साथ आवास स्थल का निरिक्षण किया गया.