ETV Bharat / state

Gaya News : 'साइबर क्राइम होने पर 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत करें कॉल'.. गया में साइबर थाना खुला - ETV Bharat Bihar

बिहार के विभिन्न जिलों में साइबर थानों का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. गया में मगध प्रक्षेत्र आईजी छत्रनिल सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परेशानी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 4:29 PM IST

गया : बिहार के गया में साइबर थाना खुला है. मगध प्रक्षेत्र आईजी छत्रनिल सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. साइबर थाना, एक्सपर्ट से लैस किया गया है. जिससे साइबर क्राइम की घटनाओं का त्वरित निष्पादन करने में पुलिस को सहुलियत होगी. गया में इसके खुलने के बाद मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में भी जल्द ही शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Nawada News: नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- 'क्राइम पर लगेगा लगाम'

'हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें' : उद्घाटन के मौके पर मगध प्रक्षेत्र आईजी ने कहा कि किसी तरह का साइबर अपराध हो, तो पीड़ित तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें. साइबर क्राइम के मामले की एक्सपर्ट इन्वेस्टिगेशन करेंगे और त्वरित निष्पादन करने की पूरी कोशिश होगी. आम नागरिक किसी भी साइबर क्राइम से संबंधित रिपोर्ट गया में खुले साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं.

''गया में साइबर थाना खोला गया है. मगध के बाकी जिलों में भी सदर थाना जल्द खोला जाएगा. किसी भी तरह की घटना हो तो 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें. इससे कई मामलों में होने वाले साइबर क्राइम को त्वरित कार्रवाई कर लाॅक भी कर दिया जाता है. 1930 हेल्पलाइन पर जानकारी देने के बाद वह मामला रजिस्टर्ड रहता है. संबंधित थाना की पुलिस इसपर कार्रवाई करती है.''- छत्रनिल सिंह, आईजी, मगध प्रक्षेत्र

'साइबर अपराध में हुई है बढ़ोतरी, खुद भी रहें सतर्क' : मगध प्रक्षेत्र आईजी छत्रनिल सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि आई है. ऐसे मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. दोषी पर कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन ऐसे अपराध की संख्या काफी है. अब ऐसे अपराधों से निपटने के लिए साइबर थाना जिले में खोले जा रहे हैं. साइबर जागरूकता भी यहीं से चलाई जाएगी.

मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने लोगों से अपील की कि वे साइबर क्राइम के प्रति खुद भी सतर्क रहें और जागरूक बने. कंप्यूटर, मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो ऐसे में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है. साइबार अपराधी काफी चालाक होते हैं, उनसे बचने की जरूरत है.

गया : बिहार के गया में साइबर थाना खुला है. मगध प्रक्षेत्र आईजी छत्रनिल सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. साइबर थाना, एक्सपर्ट से लैस किया गया है. जिससे साइबर क्राइम की घटनाओं का त्वरित निष्पादन करने में पुलिस को सहुलियत होगी. गया में इसके खुलने के बाद मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में भी जल्द ही शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Nawada News: नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- 'क्राइम पर लगेगा लगाम'

'हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें' : उद्घाटन के मौके पर मगध प्रक्षेत्र आईजी ने कहा कि किसी तरह का साइबर अपराध हो, तो पीड़ित तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें. साइबर क्राइम के मामले की एक्सपर्ट इन्वेस्टिगेशन करेंगे और त्वरित निष्पादन करने की पूरी कोशिश होगी. आम नागरिक किसी भी साइबर क्राइम से संबंधित रिपोर्ट गया में खुले साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं.

''गया में साइबर थाना खोला गया है. मगध के बाकी जिलों में भी सदर थाना जल्द खोला जाएगा. किसी भी तरह की घटना हो तो 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें. इससे कई मामलों में होने वाले साइबर क्राइम को त्वरित कार्रवाई कर लाॅक भी कर दिया जाता है. 1930 हेल्पलाइन पर जानकारी देने के बाद वह मामला रजिस्टर्ड रहता है. संबंधित थाना की पुलिस इसपर कार्रवाई करती है.''- छत्रनिल सिंह, आईजी, मगध प्रक्षेत्र

'साइबर अपराध में हुई है बढ़ोतरी, खुद भी रहें सतर्क' : मगध प्रक्षेत्र आईजी छत्रनिल सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि आई है. ऐसे मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. दोषी पर कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन ऐसे अपराध की संख्या काफी है. अब ऐसे अपराधों से निपटने के लिए साइबर थाना जिले में खोले जा रहे हैं. साइबर जागरूकता भी यहीं से चलाई जाएगी.

मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने लोगों से अपील की कि वे साइबर क्राइम के प्रति खुद भी सतर्क रहें और जागरूक बने. कंप्यूटर, मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो ऐसे में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है. साइबार अपराधी काफी चालाक होते हैं, उनसे बचने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.