गयाः जिले में सीआरपीएफ के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां उन्होंने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान जब्त किया है. वहीं सभी बरामद सामानों और कागजातों की जांच की जा रही है.
बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा के जंगलों में गुरुवार की दोपहर में सीआरपीएफ के 153 बटालियन को बड़ी उपलब्धि मिली है. सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के उपयोग में लाये जाने वाले आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है. उन्होंने भारी मात्रा में नक्सलियों की वर्दी, नक्सली साहित्य, राइफल सीलिंग-275, काला जर्सी-17, सिविल जैकेट-1 पोस्टर और अन्य सामान भी बरामद किया है.
बरामद सामानों की हो रही जांच
वहीं सभी बरामद सामानों और कागजातों की जांच की जा रही है. सोनदाहा से दक्षिण की पहाड़ियों पर यह छापेमारी की गई थी. इसकी पुष्टि शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने किया है. वहीं दूसरी ओर बिहार झारखण्ड सीमा पर स्थित पहाड़ी पर बसे तिलेटांड गांव से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीम ने गुरूवार को बैजू मंडल उर्फ बैजनाथ मंडल नामक नक्सली को गिरफ्तार किया.