गया: खिजरसराय थाना क्षेत्र के गया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान महकार थाने के खैरा गांव के बीरेंद्र सिंह का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के समय सीआरपीएफ का जवान अपनी बाइक से गया से गांव आ रहा था. तभी किसी अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर से सेना के जवान का शव पहुंचा सीवान, दरौली घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
थानाध्यक्ष ने पहुंचाया हॉस्पिटल
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना अध्यक्ष आलोक कुमार एक अन्य अधिकारी अशोक चौधरी के साथ दल बल के साथ पहुंचे और घायल को अपने वाहन से खिजरसराय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे.
परिजनों में गम का माहौल
पिता बीरेंद्र सिंह को विश्वाश नहीं हो रहा था कि देश की सेवा में अपनी जान की बाजी लगाने की शपथ लेने वाला उनका पुत्र इस प्रकार पड़ा होगा. विकास 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया था और रविवार को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी जॉइन करने के लिए उसे निकलना था. एक पारिवरिक काम के सिलसिले में गया गया था और लौट रहा था.