गया : बिहार के गया में सीआरपीएफ जवान के परिवार को घर में घुसने नहीं देने और लाखों के जेवरात व अन्य सामानों लूट कर लेने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से वजीरगंज थाना में लिखित शिकायत की गई है. वहीं आईजी से भी इस संबंध में गुहार लगाई गई है. वहीं, लिखित शिकायत मिलने के बाद वजीरगंज थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Baramula Encounter: बारामूला मुठभेड़ में पाक के कवर फायरिंग के बावजूद सेना को मिली कामयाबी, 3 आतंकी ढेर
आईजी से लगाई सुरक्षा की गुहार : सीआरपीएफ जवान रजनीश कुमार की मां माया देवी ने वजीरगंज थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं, मगध आईजी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसमें कहा है कि एक पक्ष के लोगों ने उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया और लाखों की जेवरात, ट्रैक्टर व अन्य सामान लूट ले गए. जय कृष्ण कुमार, अखिलेश सिंह, चुन्नू सिंह, पिंटू सिंह समेत दर्जन भर लोगों पर आरोप लगाया है.
घर से निकाला, सामान लूटे : इस संबंध में माया देवी के पुत्र सीआरपीएफ जवान रजनीश कुमार ने बताया कि वह श्रीनगर में पोस्टेड है और छुट्टी लेकर गया आए हैं. बताया कि बीते 21 जून को गांव के ही उपेंद्र सिंह की हत्या की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर साजिश के तहत जमीनी दुश्मनी के चलते मेरी मां माया देवी, मेरे पिता, दो अविवाहित बहन, चार भाई को इस कांड में अभियुक्त बना दिया. वहीं, मां माया देवी तथा दो बहनों को जेल भेज दिया गया. इस तरह से साजिश के तहत अभियुक्त बनाए जाने के बाद मेरे घर में कोई भी सदस्य नहीं रह रहा था.
पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत : इस बीच 13 सितंबर 2023 को हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद 14 सितंबर को मेरी मां, मेरे दो भाई के साथ वजीरगंज थाने में सूचना देते हुए अपने पैतृक घर मायापुर गई. किंतु दरवाजा खुलते ही साजिश कर जेल भेजने वाले पक्ष के लोग वहां आ धमके और सभी को बाहर निकालते हुए सामानों की लूटपाट कर ले गए. घर में करीब 20 लाख के रहे जेवरात, ट्रैक्टर व अन्य सामान भी लूट ले गए.
आईजी और एसएसपी से लगाई गुहार : सीआरपीएफ जवान रजनीश ने बताया कि इस तरह की घटना से उनका परिवार पूरी तरह से आहत है. पहले साजिश के तहत झूठे हत्याकांड में फंसा दिया. वहीं, इसके बाद जेल से छूटने पर घर में नहीं प्रवेश करने देने और सामानों की लूट के मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
झूठे केस में फंसाने का आरोप : काफी मशक्कत के बाद घर में नहीं घुसने देने और लूटपाट करने की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कर ली है. रजनीश कुमार ने यह भी कहा कि वह हत्या के झूठे केस में फंसाने को लेकर निष्पक्ष जांच की भी मांग करते हैं. र में प्रवेश करने से रोकने और लूटपाट करने में शामिल सभी लोगों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग करते हैं. बताया कि मगध आईजी और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.