ETV Bharat / state

गयाः मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की धूम, गाजे-बाजे के साथ पहुंचे समर्थक

मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में दसवें चरण के नामांकन में पहुंचे प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास करने की बात कही. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

नामांकन
नामांकन
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:08 PM IST

गया: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान गया जिले में दसवें चरण के नामांकन (Nomination) के अंतिम दिन मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा नजारा रहा. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी गाजे-बाजे और अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः गया: मुखिया ने 20 साल में नहीं बनाई सड़क तो खुद पंचायत चुनाव लड़ने खड़ी हो गई ये महिला

जिन प्रमुख लोगों ने आज-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें से मोहनपुर प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख मुन्ना यादव का नाम भी शामिल है. मुन्ना यादव बुमुआर पंचायत क्षेत्र संख्या 11 से पंचायत समिति सदस्य हेतु नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी. जब ये नॉमिनेशन करने के बाद प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने इन्हें फूल-माला से लाद दिया और गगनभेदी नारे भी लगाए.

देखें वीडियो

इस मौके पर मुन्ना यादव ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड में सड़क की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. जिन लोगों को मौका मिला उन्होंने कार्य नहीं किया. इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है. अगर मौका मिलता है तो सड़क की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री की जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ ग्रामीण जनता को दिलाने का काम करेंगे.

इसी तरह केवला ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए दिलेश्वर प्रसाद यादव ने भी अपना नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन के उपरांत इनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ा कर खुशियां मनाई. उन्होंने बताया कि उनका पंचायत क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. कृषि और शिक्षा की समस्या काफी विकट है. अगर जनता उनपर विश्वास जताती है तो इन दो प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे. इनके साथ जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार, मनोज कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

वहीं, अमकोला पंचायत से गिरजा देवी के नामांकन के समय भी भारी भीड़ देखी गई. इनके प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि अगर गिरजा देवी चुनाव जीतती हैं तो क्षेत्र में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू किया जायेगा. आज तक जितने भी प्रतिनिधि हुए, उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. जंगल व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नली-गली, पेयजल व सड़क की विकट समस्या है. वृद्धा पेंशन में भी व्यापक कमीशन खोरी है. अगर जनता मौका देती है तो उक्त समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी.


ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनावः गया के बाराचट्टी प्रखंड में नामांकन, केंद्र पर उमड़ रही प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़

बिहार के गया जिले में दसवें चरण के नामांकन के अंतिम दिन मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ जुटी. दसवें चरण की सीटों पर नामांकन खत्म हो गया. इस चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडो में दसवें चरण का चुनाव होगा.

गया: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान गया जिले में दसवें चरण के नामांकन (Nomination) के अंतिम दिन मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा नजारा रहा. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी गाजे-बाजे और अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः गया: मुखिया ने 20 साल में नहीं बनाई सड़क तो खुद पंचायत चुनाव लड़ने खड़ी हो गई ये महिला

जिन प्रमुख लोगों ने आज-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें से मोहनपुर प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख मुन्ना यादव का नाम भी शामिल है. मुन्ना यादव बुमुआर पंचायत क्षेत्र संख्या 11 से पंचायत समिति सदस्य हेतु नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी. जब ये नॉमिनेशन करने के बाद प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने इन्हें फूल-माला से लाद दिया और गगनभेदी नारे भी लगाए.

देखें वीडियो

इस मौके पर मुन्ना यादव ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड में सड़क की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. जिन लोगों को मौका मिला उन्होंने कार्य नहीं किया. इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है. अगर मौका मिलता है तो सड़क की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री की जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ ग्रामीण जनता को दिलाने का काम करेंगे.

इसी तरह केवला ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए दिलेश्वर प्रसाद यादव ने भी अपना नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन के उपरांत इनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ा कर खुशियां मनाई. उन्होंने बताया कि उनका पंचायत क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. कृषि और शिक्षा की समस्या काफी विकट है. अगर जनता उनपर विश्वास जताती है तो इन दो प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे. इनके साथ जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार, मनोज कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

वहीं, अमकोला पंचायत से गिरजा देवी के नामांकन के समय भी भारी भीड़ देखी गई. इनके प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि अगर गिरजा देवी चुनाव जीतती हैं तो क्षेत्र में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू किया जायेगा. आज तक जितने भी प्रतिनिधि हुए, उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. जंगल व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नली-गली, पेयजल व सड़क की विकट समस्या है. वृद्धा पेंशन में भी व्यापक कमीशन खोरी है. अगर जनता मौका देती है तो उक्त समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी.


ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनावः गया के बाराचट्टी प्रखंड में नामांकन, केंद्र पर उमड़ रही प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़

बिहार के गया जिले में दसवें चरण के नामांकन के अंतिम दिन मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ जुटी. दसवें चरण की सीटों पर नामांकन खत्म हो गया. इस चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडो में दसवें चरण का चुनाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.