गया: 21 वीं शताब्दी के 21 साल का आगाज हो गया है. इस साल का आगाज सनातन परंपरा के लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करके किया. बिहार की धार्मिक नगरी में शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आये लोगों ने विष्णुपद मन्दिर, मंगलागौरी और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
विष्णुपद मंदिर में सुबह पांच बजे प्रातः आरती कर आम लोगों के लिए पट खोल दिया गया. विष्णुपद में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. श्रदालु विनय कुमार ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने आये है. साथ ही यहां आने वाले सभी श्रद्धालु इस साल के मंगलमय होने की कामना कर रहे हैं.
भीड़ देख दुकानदारों के खिले चेहरे
कोरोना काल से ही दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भीड़ ना होने से मंदिर के बाहर लगे दुकानों को भी बंद करने की नौबत आ गयी थी. लेकिन नये साल की शुरूआत में ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने दुकानदारों के मुरझाये चेहरों में मुस्कान लौटा दी है. नए वर्ष को लेकर मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति ने तैयारी पूरी कर ली थी. बिना मास्क पहने किसी की एंट्री नहीं है. वहीं मंदिर के गर्भगृह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.