ETV Bharat / state

गया: नए वर्ष पर विष्णुपद मन्दिर में अपार भीड़, दुकानदारों के खिले चेहरे - विष्णुपद मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग

बिहार की धार्मिक नगरी गया जी में नए साल के अवसर पर लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे. मोक्षधाम से विख्यात विष्णुपद मंदिर में सुबह से श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. कोरोना के कारण मंदिरों में भीड़ ना होने से मायूस दुकानदारों के चेहरे खिल उठे. 9 महीने बाद श्रदालुओं की अपार भीड़ मंदिरों में उमड़ी. जिसे देख पंडा समुदाय सहित फूल-प्रसाद के दुकानदार प्रसन्न दिखे.

vishnupad temple in gaya
vishnupad temple in gaya
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 5:24 PM IST

गया: 21 वीं शताब्दी के 21 साल का आगाज हो गया है. इस साल का आगाज सनातन परंपरा के लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करके किया. बिहार की धार्मिक नगरी में शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आये लोगों ने विष्णुपद मन्दिर, मंगलागौरी और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया.

मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
विष्णुपद मंदिर में सुबह पांच बजे प्रातः आरती कर आम लोगों के लिए पट खोल दिया गया. विष्णुपद में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. श्रदालु विनय कुमार ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने आये है. साथ ही यहां आने वाले सभी श्रद्धालु इस साल के मंगलमय होने की कामना कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

भीड़ देख दुकानदारों के खिले चेहरे
कोरोना काल से ही दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भीड़ ना होने से मंदिर के बाहर लगे दुकानों को भी बंद करने की नौबत आ गयी थी. लेकिन नये साल की शुरूआत में ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने दुकानदारों के मुरझाये चेहरों में मुस्कान लौटा दी है. नए वर्ष को लेकर मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति ने तैयारी पूरी कर ली थी. बिना मास्क पहने किसी की एंट्री नहीं है. वहीं मंदिर के गर्भगृह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

गया: 21 वीं शताब्दी के 21 साल का आगाज हो गया है. इस साल का आगाज सनातन परंपरा के लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करके किया. बिहार की धार्मिक नगरी में शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आये लोगों ने विष्णुपद मन्दिर, मंगलागौरी और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया.

मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
विष्णुपद मंदिर में सुबह पांच बजे प्रातः आरती कर आम लोगों के लिए पट खोल दिया गया. विष्णुपद में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. श्रदालु विनय कुमार ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने आये है. साथ ही यहां आने वाले सभी श्रद्धालु इस साल के मंगलमय होने की कामना कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

भीड़ देख दुकानदारों के खिले चेहरे
कोरोना काल से ही दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भीड़ ना होने से मंदिर के बाहर लगे दुकानों को भी बंद करने की नौबत आ गयी थी. लेकिन नये साल की शुरूआत में ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने दुकानदारों के मुरझाये चेहरों में मुस्कान लौटा दी है. नए वर्ष को लेकर मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति ने तैयारी पूरी कर ली थी. बिना मास्क पहने किसी की एंट्री नहीं है. वहीं मंदिर के गर्भगृह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.