गयाः रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए अपने घर आये लोग वापस लौट रहे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है. गया जंक्शन से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस एक मात्र ट्रेन है. इस ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, रेल प्रशासन ने इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं किया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गया जंक्शन पर लोगों की भीड़
मगध क्षेत्र में होली के बाद बुढ़वा होली खेली जाती है. बुधवार को बुढ़वा होली खेलकर लोग अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे हैं. जिसके कारण गया जंक्शन से गुजरने और खुलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हैं. वहीं, गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में काफी भीड़ है. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है.
महाबोधि एक्सप्रेस में लोगों की भीड़
इस संबंध में एसआई विक्रम देव सिंह ने कहा कि होली के त्योहार के बाद हमेशा ऐसी भीड़ होती है. इस भीड़ में हम लोग देखते हैं कि कहीं भगदड़ नहीं मचे और कोई दुर्घटना नहीं हो. आज पहला दिन भीड़ का है. कल से भीड़ के कंट्रोल लिए यात्रियों को कतार में खड़ा किया जाएगा.