ETV Bharat / state

गया: सड़क निर्माण कार्य ने लगे उपकरणों को अपराधियों ने किया आग के हवाले - इमामगंज प्रखंड

एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा मैगरा थाना क्षेत्र में जो घटना घटी है. उसे अपराधियों ने नक्सली स्टाइल में अंजाम दिया है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है.

एसएसपी राजीव मिश्रा
एसएसपी राजीव मिश्रा
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:40 PM IST

गया: कोरोना महामारी काल में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, मंगलवार की रात को नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के पास अपराधियों ने सड़क निर्माम कार्य में लगे एक रोड रोलर को आग लगा दिया. इस घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि इस घटना को नक्सलियों ने बल्कि स्थानीय अपराधियों ने अंजाम दिया है.

'भारत नवनिर्मित संगठन के नाम से पर्चा बरामद'
बताया जा रहा है कि डुमरिया पटना स्टेट हाईवे पर कल्याणी कंस्ट्रक्शन कंपनी पिछले कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी. इसी बीच अपराधियों ने चंदरिया गांव के पास एक लोडर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद अपराधियों ने भारत नवनिर्मित संगठन के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल्द होगी गिरफ्तारी- एसएसपी
इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा मैगरा थाना क्षेत्र में जो घटना घटी है. उसे अपराधियों ने नक्सली स्टाइल में अंजाम दिया है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जी रही है. इससे पूर्व भी कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

बरामद पर्चा
बरामद पर्चा

गौरतलब है कि इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के लावावार पंचायत के बसुरा में कुछ दिन पूर्व इसी कंपनी के द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा था. जिसमें हथियारबंद अज्ञात छह लोगों ने रोड कार्य कर रहे मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट किया था और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे. इसको लेकर संवेदक अजय साव ने कोठी थाने में सनहा भी दर्ज करवाया था.

गया: कोरोना महामारी काल में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, मंगलवार की रात को नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के पास अपराधियों ने सड़क निर्माम कार्य में लगे एक रोड रोलर को आग लगा दिया. इस घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि इस घटना को नक्सलियों ने बल्कि स्थानीय अपराधियों ने अंजाम दिया है.

'भारत नवनिर्मित संगठन के नाम से पर्चा बरामद'
बताया जा रहा है कि डुमरिया पटना स्टेट हाईवे पर कल्याणी कंस्ट्रक्शन कंपनी पिछले कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी. इसी बीच अपराधियों ने चंदरिया गांव के पास एक लोडर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद अपराधियों ने भारत नवनिर्मित संगठन के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल्द होगी गिरफ्तारी- एसएसपी
इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा मैगरा थाना क्षेत्र में जो घटना घटी है. उसे अपराधियों ने नक्सली स्टाइल में अंजाम दिया है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जी रही है. इससे पूर्व भी कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

बरामद पर्चा
बरामद पर्चा

गौरतलब है कि इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के लावावार पंचायत के बसुरा में कुछ दिन पूर्व इसी कंपनी के द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा था. जिसमें हथियारबंद अज्ञात छह लोगों ने रोड कार्य कर रहे मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट किया था और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे. इसको लेकर संवेदक अजय साव ने कोठी थाने में सनहा भी दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.