गयाः जिले में लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम से 25 लाख रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एटीएम में लगे दो सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. मामला के बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान धंधवा मोड़ के पास का है.
कृष्ण कन्हैया मार्केट की घटना
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार के रात की है.अपराधियों ने कृष्ण कन्हैया मार्केट में लगे एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को काट कर लगभग 25 लाख रुपये लूट लिए. यह मशीन 2013 में लगाया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई. आस पास के मकानों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एफएसएल टीम को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर सघन जांच कर रही है.