गया: जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली पंचायत में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में शराबियों ने 12 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी वारदात ऑर्केस्ट्रा में डांस देखने को लेकर हुई है.
दरअसल, मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्रामीणों ने ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया था. जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद शराबियों ने स्टेज पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. शराबी वहां मौजूद 12 वर्षीय प्रेम राज को डांस नहीं देखने की सलाह दी. प्रेम के नहीं मानने पर शराबियों ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी. किशोर के नहीं हटने पर मनचलों ने 12 साल के मासूम को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि मासूम प्रेम ने पहले शराबियों को पानी लाकर दिया. इसके बाद प्रेम डांस देखने लगा. उन्होंने बताया कि शराबियों के मना करने के बावजूद प्रेम के नहीं मानने पर मनचलों ने उसकी जान ले ली. उन्होंने बताया कि शराबियों ने 2 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे, एक रायफल बरामद की है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.