ETV Bharat / state

गया में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:14 PM IST

गया में पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (criminals arrested with weapons) किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

गया: गया पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप नें दो अपराधी को गिरफ्तार (2 criminals arrested with weapons) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना के कादिरगंज थाना के डेमा तरवां निवासी चंदन कुमार और गया जिले के बुनियादगंज थाना के मानपुर हरिजन धर्मशाला निवासी जसमेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के आरोप में हुई गिरफ्तारी: एसएसपी मनीष कुमार (SSP Manish Kumar) के मुताबिक दोनों अपराधियों के द्वारा मानपुर प्रखंड के ही एक व्यक्ति से रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था. पीड़ित के आवेदन पर बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 320/22 दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के द्वारा टीम का गठन किए जाने के बाद उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में दोनों अपराधियों (criminals arrested with weapons in gaya) को मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. टीम में वजीरगंज कैंप के डीएसपी एवं बुनियादगंज थाना प्रभारी व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है.

"गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है".- मनीष कुमार, एसएसपी , गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद


गया: गया पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप नें दो अपराधी को गिरफ्तार (2 criminals arrested with weapons) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना के कादिरगंज थाना के डेमा तरवां निवासी चंदन कुमार और गया जिले के बुनियादगंज थाना के मानपुर हरिजन धर्मशाला निवासी जसमेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के आरोप में हुई गिरफ्तारी: एसएसपी मनीष कुमार (SSP Manish Kumar) के मुताबिक दोनों अपराधियों के द्वारा मानपुर प्रखंड के ही एक व्यक्ति से रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था. पीड़ित के आवेदन पर बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 320/22 दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के द्वारा टीम का गठन किए जाने के बाद उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में दोनों अपराधियों (criminals arrested with weapons in gaya) को मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. टीम में वजीरगंज कैंप के डीएसपी एवं बुनियादगंज थाना प्रभारी व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है.

"गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है".- मनीष कुमार, एसएसपी , गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.