गया : बिहार के गया में अपराधियों के दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटनाक्रम में दो युवकों को गोली लगी, जिसमें से एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने थाने के समीप सड़क को जाम कर दिया. आगजनी करते हुए आक्रोशित शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी में कोताही बरतने का भी आरोप लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में किराना व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, शव को झाड़ियां में फेंका
गया में युवक की गोली मारकर हत्या : जानकारी के अनुसार मुुफसिल थाना अंतर्गत महुआडीह गांव में शुक्रवार को अपराधियों के दो गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस घटना में दो को गोली लगी जिसमें एक सनी कुमार भी शामिल था. सनी कुमार को जबड़े में गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन फिर उसे रेफर कर दिया गया. फिर भी उसकी जान नहीं बस सकी.
लोगों ने शव के साथ किया प्रदर्शन : शव के पहुंचते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मृतक सनी कुमार मुफस्सिल थाना के ही जनकपुर मोहल्ले का रहने वाला था. ऐसे में जनकपुर के काफी संख्या में लोग मुफस्सिल थाना मोड़ के समीप आ जुटे और सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग : आक्रोशित लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं, इस दौरान थाने के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. बताया जाता है, कि अवैध धंधे के वर्चस्व को लेकर अपराधियों के कई गुट हैं और आए दिन हिंसक घटनाएं घट रही है. इस बीच शुक्रवार को हुई गोलीबारी में दो घायल हो गए थे, जिसमें सनी कुमार की मौत हो गई है. वहीं दूसरे घायल की पहचान जगदीशपुर के रहने वाले अशोक कुमार के रूप हुई है.
पुलिस ने समझा बुझाकर हटाया सड़क जाम : वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझने का काम किया. काफी समय तक के बाद लोग माने और फिर शव को हटाया गया. इस तरह काफी देर तक सड़क जाम रहा. हालांकि घंटों बाद आवागमन पूरी तरह सामान्य कर लिया गया.
''गोलीबारी में घायल सनी कुमार नाम के युवक की मौत हो गई है. उसे जबड़े में गोली लगी थी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. शनिवार को मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया था, जिसे समझा-बुझाकर हटा दिया गया है. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल