गया: बिहार की गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान रोशनगंज थाना के परसाचुआ-बिकोपुर स्थित बेला पहाड़ी के जंगल से हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद हुआ है. दरअसल, सूचना थी कि नक्सली लीडर अरविंद भुुइयां अपने दस्ते के साथ गया के नक्सल प्रभावित इलाके में आया हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद सीआरपीएफ 159, कोबरा 205, एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया.
ये भी पढ़ें:Gaya Crime : गया में दो नक्सली गिरफ्तार, एक आईईडी प्लांट करने का रहा है एक्सपर्ट
नक्सली लीडर अरविंद भुईयां भागने में कामयाब: बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर अरविंद भुईयां अपने दस्ते के साथ परसाचुआं-बिकोपुर के बेला पहाड़ी के जंगल में ठिकाना बनाए हुए था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की भनक लगने के बाद वह अपने दस्ते के साथ भाग निकलने में कामयाब रहा. वहीं बेला पहाड़ी के जंगल में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया तो इस दौरान कई हथियार और भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी की गई है. सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.
क्या बताया पुलिस अधिकारी ने?: इस संबंध में पुलिस महकमे के एक अधिकारी ने बताया कि रोशनगंज थाना क्षेत्र के बेला पहाड़ी से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने अत्याधुनिक हथियार और भारी संख्या में कारतूस का जखीरा बरामद किया है. सर्च अभियान नक्सली नेता अरविंद भुईयां और उसके दस्ते के ठिकाने बनाने की सूचना पर चलाया गया था लेकिन सुरक्षाबलों के आने की भनक लगते ही जंगल का लाभ उठाकर अरविंद भुुईयां और नक्सली भाग निकलने में कामयाब रहे. हालांकि फिलहाल सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च अभियान जारी रखा है.
"रोशनगंज थाना के परसाचुआ-बिकोपुर स्थित बेला पहाड़ी के जंगल में नक्सलियों ने दस्ता ने सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रचा था. हमें इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ 159, कोबरा 205, एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर नक्सली मंंसूबों को विफल कर दिया. हालांकि नक्सली नेता अरविंद भुईयां अपने साथियों के साथ भाग निकला लेकिन हमारा सर्च ऑपरेशन जारी है"- पुलिस अधिकारी