ETV Bharat / state

Gaya News: इमामगंज अंचल के नाजिर का अवैध उगाही करने का वीडियो वायरल, जमाबंदी निकालने के नाम पर लेते थे 500 रुपये

गया में अंचल नाजिर का अवैध उगाही करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इमामगंज अंचल में जमाबंदी निकालने के नाम पर नाजिर लोगों से पांच सौ रुपये की डिमांड करते हैं. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद प्रशसान के अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में नाजिर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
गया में नाजिर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:19 PM IST

गया में नाजिर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

गया: बिहार के गया में अंचल नाजिर का अवैध उगाही करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें साफ दिख रहा है कि जमाबंदी की नकल निकालने के नाम पर नाजिर के द्वारा 500 रूपए वसूला जा रहा है. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने टीम गठित कर जांच की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Sitamarhi News: घूसखोर CO गिरफ्तार, 25 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा

इमामगंज का है मामला: पूरा मामला इमामगंज प्रखंड कार्यालय का है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जमाबंदी की नकल निकालने आया था. नकल निकालने के एवज में किसान से 500 रूपए रिश्वत की मांग अंचल नाजिर द्वारा की गई. हालांकि 300 रूपए किसान द्वारा दिए जा रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: जनता के कामों के लिए इस तरह की अवैध वसूली किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल नाजिर के केबिन में एक किसान जमाबंदी की नकल निकालने के लिए पहुंचता है. वहां अंचल नाजिर रमेश कुमार के द्वारा इसे निकालने के नाम पर 500 की अवैध राशि की मांग की जाती है.

वीडियो में रिश्वत लेते दिखा नाजिर: किसान द्वारा 300 दिया जाता है. हाथ भी जोङे जाते हैं, फिर भी इतने रुपए लेने से अंचल नाजिर रमेश कुमार मना कर देता है. यह भी कहता है कि कैमरा लगा हुआ है, पैसे पैकेट में रखो. हालांकि बाद में और रुपए लेकर किसान को कुछ देर बैठने को कहा जाता है. इस बीच इस प्रकरण का कोई व्यक्ति वीडियो बना लेता है और उसे वायरल कर दिया जाता है. वायरल वीडियो 27 जुलाई का बताया जा रहा है.

पूर्व अंचल नाजिर भी चढ़ चुका हैं निगरानी के हत्थे: जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इमामगंज के अंचल नाजिर रहे अजीत कुमार भी 2022 में निगरानी के हत्थे चढ़े थे. करीब 19 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तारी किया था. इस तरह की पूर्व में कार्रवाई होने के बावजूद भी स्थिति नहीं बदल रही है और किसी काम के लिए वसूली का काम ऐसे पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.

"अंचल नाजिर रमेश कुमार के संदर्भ में इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच हो रही है. वरीय अधिकारियों को भी यह वीडियो प्रेषित किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- रवि शंकर कुमार, अंचलाधिकारी, इमामगंज

गया में नाजिर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

गया: बिहार के गया में अंचल नाजिर का अवैध उगाही करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें साफ दिख रहा है कि जमाबंदी की नकल निकालने के नाम पर नाजिर के द्वारा 500 रूपए वसूला जा रहा है. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने टीम गठित कर जांच की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Sitamarhi News: घूसखोर CO गिरफ्तार, 25 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा

इमामगंज का है मामला: पूरा मामला इमामगंज प्रखंड कार्यालय का है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जमाबंदी की नकल निकालने आया था. नकल निकालने के एवज में किसान से 500 रूपए रिश्वत की मांग अंचल नाजिर द्वारा की गई. हालांकि 300 रूपए किसान द्वारा दिए जा रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: जनता के कामों के लिए इस तरह की अवैध वसूली किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल नाजिर के केबिन में एक किसान जमाबंदी की नकल निकालने के लिए पहुंचता है. वहां अंचल नाजिर रमेश कुमार के द्वारा इसे निकालने के नाम पर 500 की अवैध राशि की मांग की जाती है.

वीडियो में रिश्वत लेते दिखा नाजिर: किसान द्वारा 300 दिया जाता है. हाथ भी जोङे जाते हैं, फिर भी इतने रुपए लेने से अंचल नाजिर रमेश कुमार मना कर देता है. यह भी कहता है कि कैमरा लगा हुआ है, पैसे पैकेट में रखो. हालांकि बाद में और रुपए लेकर किसान को कुछ देर बैठने को कहा जाता है. इस बीच इस प्रकरण का कोई व्यक्ति वीडियो बना लेता है और उसे वायरल कर दिया जाता है. वायरल वीडियो 27 जुलाई का बताया जा रहा है.

पूर्व अंचल नाजिर भी चढ़ चुका हैं निगरानी के हत्थे: जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इमामगंज के अंचल नाजिर रहे अजीत कुमार भी 2022 में निगरानी के हत्थे चढ़े थे. करीब 19 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तारी किया था. इस तरह की पूर्व में कार्रवाई होने के बावजूद भी स्थिति नहीं बदल रही है और किसी काम के लिए वसूली का काम ऐसे पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.

"अंचल नाजिर रमेश कुमार के संदर्भ में इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच हो रही है. वरीय अधिकारियों को भी यह वीडियो प्रेषित किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- रवि शंकर कुमार, अंचलाधिकारी, इमामगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.