ETV Bharat / state

Firing In Gaya : दीवार जोड़ने के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, चाची-भतीजी छर्रे लगने से घायल

जमीन विवाद को लेकर गया में एक बार फिर से फायरिंग हुई है. इसमें चाची-भतीजी छर्रे लगने से घायल हो गयी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:21 PM IST

गया : बिहार के गया में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में चाची-भतीजी घायल हुई हैं. उन्हें गोली के छर्रे शरीर के कई स्थानों पर लगे हैं. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस तरह की घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - Firing In Gaya: अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की गोलीबारी, बाल-बाल बचे

कोच थाना क्षेत्र में हुई घटना : जानकारी के अनुसार, यह घटना गया जिले के कोच प्रखंड के तरारी के टोला गोपालपुर में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि दीवार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाई जाने लगी, जिसमें चाची और भतीजी घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया है.

''बूटाई यादव की ओर से गोलीबारी की गई. जिसमें मेरी पत्नी मंजू देवी और भतीजी गुड़िया कुमारी को कई स्थानों पर गोली का छर्रा लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई हैं. पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करे.''- सत्येंद्र यादव, पीड़ित

पुरानी रंजिश में घटना को दिया अंजाम : बताया जा रहा है कि तरारी गांव के टोला गोपालपुर में बूटाई यादव और सतेंद्र यादव के बीच अरसे से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार को बुटाई यादव के द्वारा मकान की दीवार उठाई जा रही थी. वहीं, सत्येंद्र यादव के द्वारा ऐसा करने से रोका जा रहा था. इसी बीच विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. इसी क्रम में देसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

''गोलीबारी होने की सूचना मिली है. फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- उमेश प्रसाद, कोच थानाध्यक्ष

गया : बिहार के गया में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में चाची-भतीजी घायल हुई हैं. उन्हें गोली के छर्रे शरीर के कई स्थानों पर लगे हैं. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस तरह की घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - Firing In Gaya: अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की गोलीबारी, बाल-बाल बचे

कोच थाना क्षेत्र में हुई घटना : जानकारी के अनुसार, यह घटना गया जिले के कोच प्रखंड के तरारी के टोला गोपालपुर में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि दीवार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाई जाने लगी, जिसमें चाची और भतीजी घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया है.

''बूटाई यादव की ओर से गोलीबारी की गई. जिसमें मेरी पत्नी मंजू देवी और भतीजी गुड़िया कुमारी को कई स्थानों पर गोली का छर्रा लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई हैं. पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करे.''- सत्येंद्र यादव, पीड़ित

पुरानी रंजिश में घटना को दिया अंजाम : बताया जा रहा है कि तरारी गांव के टोला गोपालपुर में बूटाई यादव और सतेंद्र यादव के बीच अरसे से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार को बुटाई यादव के द्वारा मकान की दीवार उठाई जा रही थी. वहीं, सत्येंद्र यादव के द्वारा ऐसा करने से रोका जा रहा था. इसी बीच विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. इसी क्रम में देसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

''गोलीबारी होने की सूचना मिली है. फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- उमेश प्रसाद, कोच थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.