गया : बिहार के गया में ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना सामने आई है. यह घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के ताले गैस कटर से काट डाले और फिर अंदर दाखिल होकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. लाखों के जेवरात की चोरी की खबर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
गया में लाखों की चोरी : बीती देर रात को मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मथुरापुर चपरदह गांव स्थित पायल ज्वेलर्स नाम के आभूषण दुकान में अपराधियों द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान के शटर का लॉक काटकर अपराधियों ने लाखों के सोने और सात किलोग्राम चांदी की चोरी कर ली. वहीं, 40 हजार कैश भी ले भागे. इस तरह की घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है.
थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत : इस मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी जगन्नाथ प्रसाद ने मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित कारोबारी ने बताया है कि उनकी पायल ज्वेलर्स नाम की दुकान पिछले 16 वर्षों से मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मथुरापुर चपरदह रोड में स्थित है. बीती रात को चोरी की घटना की गई और लाखों के सोने चांदी के जेवरात और कैश लेकर अपराधी भाग निकले.
''यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज से सामने आ रहा है कि अपराधी 8 की संख्या में आए थे. प्रतिष्ठान के शटर के ताले काटे और उसके बाद अंदर दाखिल होकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान के अंदर रही तिजोरी को तोड़कर सारे जेवरात और कैश ले भागे.''- जगन्नाथ प्रसाद, पीड़ित कारोबारी
स्क्वायड डॉग की मदद से छानबीन में जुटी पुलिस : वहीं, इस तरह की बड़ी घटना की जानकारी मिलने के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज से भी मदद लेकर अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. हालांकि फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है. हालांकि स्क्वायड डॉग की मदद से पुलिस एक मकान तक पहुंची है और वहां संदिग्ध की तलाश में जुट गई है.
''पायल ज्वेलर्स नाम की दुकान में चोरी की चोरी की घटना हुई है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही अपराधी की गिरफ्त में होंगे.''- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल