गया: बिहार के गया में निर्माणाधीन पावर ग्रिड पहुंचकर नक्सलियों द्वारा लेवी मांगे जाने की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर निर्माण कंपनी के मुंशी के द्वारा थाने को सूचना दी गई है. मुंशी ने बताया है कि नक्सलियों ने लेवी मांगी और मोबाइल छीन कर चले गए. इधर, घटना के बाद एसएसबी और बाराचट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है.
पढ़ें- Gaya Crime : रिलायंस-एयरटेल का टावर विस्फोट से उड़ाने वाला नक्सली गिरफ्तार, 15 साल बाद दबोचा गया
गया में नक्सलियों ने मांगी लेवी: यह घटना बाराचट्टी थाना अंतर्गत बिशुनपुर गांव की बताई जाती है.यहां पावर ग्रिड का निर्माण चल रहा है. इस बीच नक्सली वहां पहुंचे और पावर ग्रिड निर्माण में लगे लोगों को काम बंद करने को धमकाया. इसके बाद मुंशी से लेवी की मांग की और कहा कि ठेकेदार को इसकी जानकारी दे दो. लेवी मिलने तक काम बंद रखो. इस तरह की घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, इसकी सूचना के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस और एसएसबी के जवान कार्रवाई में जुट गए हैं.
मुंशी ने थाने में की लिखित शिकायत: इस मामले को लेकर मुंशी के द्वारा बाराचट्टी थाना में लिखित शिकायत की गई है. कहा गया है कि निर्माणरत पावर ग्रिड में लगभग एक दर्जन हथियारबंद नक्सली पहुंचे और लेवी की डिमांड की. मुंशी बृजराज सिंह ने कहा कि नक्सलियों ने काम शुरू करने पर अंजाम भुगतने को कहा है.
"मेरा मोबाइल लेकर चले गए. नक्सलियों की धमकी के बाद कार्य को बंद कर दिया गया है. हथियारबंद लोग खुद को नक्सली बता रहे थे. काम करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है."- बृजराज सिंह,मुंशी
पुलिस और एसएसबी की टीम कर रही है कैंप: वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुलिस-एसएसबी की टीम मौके पर कैंप कर रही है. नक्सलियों की गतिविधि की इस तरह की घटना एक अरसे बाद आई है, जिसे गंभीरता से लिया गया है. इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया है, कि इस तरह की घटना की जानकारी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
"फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंचकर काम कर रही है. जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष बाराचट्टी