गया : बिहार के गया में कार सवार अपराधियों ने बाइक सवार रहे शख्स को पहले उसकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया. इसके बाद शरीर के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. कई गोलियां लगने से मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग
अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसायी गोलियां : जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाना क्षेत्र के ठनठनिया मोड़ से उपेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति अपनी बाइक पर जा रहा था. इसी क्रम में कार से सवार होकर अपराधी आए और पहले बाइक में ठोकर मारी. इसके बाद उपेंद्र सिंह को ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दीं. गोलियां लगने के बाद उपेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
रेकी कर अपराधियों ने की घटना : ग्रामीणों के अनुसार उपेंद्र सिंह बाजार से देर रात को अपने घर मायापुुर को लौट रहे थे. बुधवार की रात को तरमा बाजार से बाइक से सब्जी की खरीदी कर लौट रहे थे. इसी क्रम में घात लगाए कार सवार अपराधियों ने पहले बाइक में ठोकर मार दी, जब वह गिर गए तो उसके बाद ताबड़तोड़ कई गोलियां बाद दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चार गोली लगने की बात बताई जा रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : वहीं, घटना की जानकारी के बाद वजीरगंज थाना की पुलिस ने शव को बरामद किया है. गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार, अपराधी कार पर सवार होकर आए थे. जानकारी के अनुसार उपेंद्र सिंह की कुछ लोगों के साथ पुरानी रंजिश थी. हालंंकि हत्या का कारण क्या है, यह पता नहीं चल सका है.
''गोली मारकर उपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोली मार कर हत्या की वारदात करने वाले अपराधी कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- वजीरगंज थानाध्यक्ष