गया : बिहार के गया में पेट्रोल पंप पर लूट के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधियों के लिए पेट्रोल पंप साॅफ्ट टारगेट हो गया है. यहां आसानी से बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हैं और अंधरे का फायदा उठाकर भाग जाते हैं. इसी कड़ी में गया में दो अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल पंप पर कर्मयों से कैश लूट की घटना सामने आई है. इसमें से एक घटना डोभी थाना क्षेत्र की और दूसरी घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें : हाजीपुर में पेट्रोल पंप से 3 लाख की लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग कर वारदात को दिया गया अंजाम
पंप मैनेजर और कर्मियों से लूट : डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी के पास नरेश फ्यूल पंप पर देर रात हथियार से लैस होकर चार लुटेरे पहुंचे. बाइक सवार होकर आए लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और पेट्रोल पंप मैनेजर को कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों और पंप मैनेजर के साथ लूटपाट की. कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि वह सभी सो रहे थे. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर 4 अपराधी आए और उन्हें नींद से जगाया. इसके बाद सभी को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया. फिर सभी के पास जो भी कैश था, लूट ली.
"इस संबंध में नरेश फ्यूल पेट्रोल पंप के पेट्रोल पंप मैनेजर के पास से कैश के अलावा लॉकेट भी लूट ले गए. कुल मिलाकर करीब 50 हजार से अधिक की संपत्ति की लूटकर बदमाश फरार हो गए"- अनिल कुमार, पंप कर्मी
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद : इस मामले को लेकर डोभी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी आए और किस तरह से घटना को अंजाम दिया. वहीं भागने के दौरान अपराधी हथियार दिखा रहे हैं और फायरिंग करते अपने गंतव्य की ओर जाते दिख रहे हैं. फिलहाल इस तरह की घटना से पेट्रोल पंप के कर्मियों में दहशत का माहौल है.
बाराचट्टी से 1.78 लाख कैश की लूट : वहीं दूसरी घटना बाराचट्टी थाना अंतर्गत मायापुर गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. यहां महारानी भारत पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.78 लाख कैश लूट लिया. इस मामले को लेकर बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर 3 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों ने नोजल मैनेजर को कनपटी पर हथियार सटाया और मारते-पीटते कैश काउंटर तक ले गए. इसके बाद लाखों के कैश लेकर अपराधी फरार होने में सफल हो गए.
नोजल मैनेजर को अपराधियों ने दी धमकी : मामले को लेकर बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पेट्रोल पंप के मैनेजर मोहन कुमार ने केस दर्ज कराया है. वहीं कैश लूट की घटना के बाद हथियार से लैस रहे अपराधियों ने नोजल मैनेजर सौरभ कुमार को धमकाया कि पुलिस में कंप्लेंन करोगे, तो जान से मारे जाओगे. यह घटना सोमवार की देर रात्रि 12 बजे के बाद की बताई गई है. लूट की घटना की जानकारी मिलते ही बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
"मायापुर स्थित पेट्रोल पंप से लूट की घटना हुई है. हथियार से लैस अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश जारी है."- राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी