गया : बिहार के गया में लूट की वारदात की शिकायत करने वाला ही साजिशकर्ता निकला. मामला गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना अंतर्गत शंकरपुर गांव स्थित सड़क मार्ग पर बीते मंगलवार को एक बाइक सवार से 1.20 लाख रुपए की लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें : Gaya Crime : रहें सावधान..! मोबिल गिरने का बहाना कर ऐसे लूटेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, देखें VIDEO
1.20 लाख रुपये लूट की दर्ज कराई थी शिकायत : इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. प्राथमिकी गेवालगंज निवासी विनोद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई. कहा गया था, कि बाइक सवार अपराधियों द्वारा 1.20 लाख कैश लूट लिए गए. यह पैसे महिला समूह से कलेक्शन कर लिए गए थे. केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर निकाला गया.
सीडीआर से मिला लूट का सुराग : सीडीआर निकाले जाने के बाद पाया गया कि प्राथमिकी दर्ज कराने वाले ने कुछ वैसे नंबरों पर बात की है, जिस पर पूर्व में कभी बात नहीं की थी. इस क्रम में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. संदिग्ध पहलू आए तो उससे जांच का दायरा बढ़ाया और फिर आजम खान और एजाज खान दोनों कोठी थाना के बीकोपुर निवासी को हिरासत में लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
खुद रची थी लूट की साजिश : पुलिस को बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हाथ लगी, जिसमें शिकायतकर्ता और उसके साथी अपराधियों के बीच की पूरी प्लानिंग करने की बात रिकॉर्ड थी. इस तरह की साजिश रचकर खुद प्री प्लानिंग के साथ अपने साथियों की मदद से लूूट की घटना करवाने के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. शिकायतकर्ता विनोद कुमार इमामगंज थाना के गेवालगंज निवासी और उसके दोनों साथी आजम और एजाज जो कि पूरी प्लानिंग में शामिल थे, इन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 72 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.
"शिकायतकर्ता ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना की साजिश रची थी. साजिश के तहत लूट की वारदात करवाई गई थी. इस मामले में शिकायतकर्ता और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है." -अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज