ETV Bharat / state

Gaya News : शराब की बड़ी खेप बरामद, आलू के बीच में छुपाई गई थी 25 लाख की शराब - ETV Bharat Bihar

गया में शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है. मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. उसने बताया कि पंजाब से वह शराब बंगाल ले जा रहा था. हालांकि जब उससे साक्ष्य मांगा गया तो वह पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

liquor Etv Bharat
liquor Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:09 PM IST

गया : बिहार के गया में ट्रक वाहन में आलू के बीच छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. इसकी भनक मद्य निषेध इकाई और पुलिस को लगी. इसके बाद मद्य निषेध इकाई पटना और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी चली और इस दौरान ट्रक से 403 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. बरामद विदेशी शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त

डोभी-गया मार्ग में चली छापेमारी : जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर डोभी-गया मार्ग के बजौरा गांव के समीप छापेमारी की गई. यह छापेमारी मद्य निषेध इकाई पटना और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. इस दौरान एक होटल के पास खड़े ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें शराब की बड़ी खेप लोड थी.

आलू के बीच में छुपाई गई थी 25 लाख की शराब : ट्रक की तलाशी ली गई तो आलू के बोरे के बीच में छुपाई गई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया. विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब करीब 403 पेटी बरामद की गई है, जिसका अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक की आंकी जा रही है. मौके से पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

''गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान पंजाब नंबर के रहे ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 403 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. मौके से शराब को ले जा रहे ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

जालंधर से सिलीगुड़ी ले जा रहा था' : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना थाना अंतर्गत सुहाना मोहल्ले का मालकृत सिंह है. उसने पुलिस को बताया कि शराब को जालंधर से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था. वहीं, ट्रक पर लदे शराब को लेकर पुलिस के द्वारा कागजात की मांग की गई, तो चालक के द्वारा किसी प्रकार के कागजात नहीं दिए गए. इससे पूरी आशंका है, कि शराब को बिहार में ही खपाया जाना था.

गया : बिहार के गया में ट्रक वाहन में आलू के बीच छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. इसकी भनक मद्य निषेध इकाई और पुलिस को लगी. इसके बाद मद्य निषेध इकाई पटना और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी चली और इस दौरान ट्रक से 403 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. बरामद विदेशी शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त

डोभी-गया मार्ग में चली छापेमारी : जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर डोभी-गया मार्ग के बजौरा गांव के समीप छापेमारी की गई. यह छापेमारी मद्य निषेध इकाई पटना और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. इस दौरान एक होटल के पास खड़े ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें शराब की बड़ी खेप लोड थी.

आलू के बीच में छुपाई गई थी 25 लाख की शराब : ट्रक की तलाशी ली गई तो आलू के बोरे के बीच में छुपाई गई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया. विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब करीब 403 पेटी बरामद की गई है, जिसका अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक की आंकी जा रही है. मौके से पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

''गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान पंजाब नंबर के रहे ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 403 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. मौके से शराब को ले जा रहे ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

जालंधर से सिलीगुड़ी ले जा रहा था' : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना थाना अंतर्गत सुहाना मोहल्ले का मालकृत सिंह है. उसने पुलिस को बताया कि शराब को जालंधर से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था. वहीं, ट्रक पर लदे शराब को लेकर पुलिस के द्वारा कागजात की मांग की गई, तो चालक के द्वारा किसी प्रकार के कागजात नहीं दिए गए. इससे पूरी आशंका है, कि शराब को बिहार में ही खपाया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.