ETV Bharat / state

सिवान के बाद अब गया में शराब की सरेआम लूट, जान जोखिम में डालकर बोतल लेकर भागते रहे लोग - बिहार में शराब की लूट

Liquor loot in Gaya : वैसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पर यहां के लोगों की प्यास कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगर कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसमें शराब दिखी तो लोग टूट पड़ते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गया में देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 11:10 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

गया : बिहार के गया में दुर्घटनाग्रस्त एक कार से शराब की सरेआम लूट का वीडियो सामने आया है. एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी के दावे किए जाते हैं, तो दूसरी ओर इस तरह की शराब की लूट की कई घटनाएं राज्य के कई जिलों में हो रही है. गया में भी इसी तरह की घटना हुई है. गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप एक कार से लोगों ने जमकर शराब की बोतल लूटी. इस क्रम में लोग जान जोखिम में डालकर शराब की बोतल लेकर भागते दिखे.

गया में शराब की लूट : नेशनल हाईवे 2 महंगी शराब होने की भनक लगते ही लोग जीटी रोड पर जुटने लगे और फिर शराब की लूट शुरू हो गई. कोई दाएं तो कोई बाएं शराब की बोतल लेकर भागता दिखा. इस क्रम में जान जोखिम में डालकर लोग शराब लेकर भाग रहे थे. ट्रकों के आगे से भी लोगों को भागते हुए देखा गया. ऐसे में हादसे का सबब बन सकता था. वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस.
मौके पर पहुंची पुलिस.

कार दुर्घटनाग्रस्त, शराब ले उड़े लोग : बताया जा रहा है कि कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है, वह चतरा मोड़ डोभी के समीप पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस कार में महंगी शराब की बोतलें भरी हुई थी. दुर्घटना होने के बाद लोग वहां जुटे, किंतु कार में शराब की बोतल देख लोगों ने धावा बोल दिया. लोग एक के बाद एक शराब लूट कर ले जाते रहे. हालांकि दुर्घटना में कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला था.

''एक कार एक्सीडेंट कर गई. इसमें चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, वह फरार हो गया. हालांकि लोग जब मौके पर पहुंचे तो उसमें लोड शराब देखते ही उसकी लूट करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और इस तरह का काम करने वाले असामाजिक तत्वों को रोका. 330 बोतल विदेशी शराब की बारामदगी की गई है.''- सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी

ये भी पढ़ें :-

Watch Video: बिहार में शराब की प्यास देखिए...सब्जी लेने पहुंचे थे, झोला में दारू भरकर ले गए..

Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़

शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO

जरा आप भी देख लीजिए किस तरह ड्राई स्टेट बिहार में शराब की लूट मची है

बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी

देखें वायरल वीडियो.

गया : बिहार के गया में दुर्घटनाग्रस्त एक कार से शराब की सरेआम लूट का वीडियो सामने आया है. एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी के दावे किए जाते हैं, तो दूसरी ओर इस तरह की शराब की लूट की कई घटनाएं राज्य के कई जिलों में हो रही है. गया में भी इसी तरह की घटना हुई है. गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप एक कार से लोगों ने जमकर शराब की बोतल लूटी. इस क्रम में लोग जान जोखिम में डालकर शराब की बोतल लेकर भागते दिखे.

गया में शराब की लूट : नेशनल हाईवे 2 महंगी शराब होने की भनक लगते ही लोग जीटी रोड पर जुटने लगे और फिर शराब की लूट शुरू हो गई. कोई दाएं तो कोई बाएं शराब की बोतल लेकर भागता दिखा. इस क्रम में जान जोखिम में डालकर लोग शराब लेकर भाग रहे थे. ट्रकों के आगे से भी लोगों को भागते हुए देखा गया. ऐसे में हादसे का सबब बन सकता था. वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस.
मौके पर पहुंची पुलिस.

कार दुर्घटनाग्रस्त, शराब ले उड़े लोग : बताया जा रहा है कि कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है, वह चतरा मोड़ डोभी के समीप पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस कार में महंगी शराब की बोतलें भरी हुई थी. दुर्घटना होने के बाद लोग वहां जुटे, किंतु कार में शराब की बोतल देख लोगों ने धावा बोल दिया. लोग एक के बाद एक शराब लूट कर ले जाते रहे. हालांकि दुर्घटना में कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला था.

''एक कार एक्सीडेंट कर गई. इसमें चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, वह फरार हो गया. हालांकि लोग जब मौके पर पहुंचे तो उसमें लोड शराब देखते ही उसकी लूट करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और इस तरह का काम करने वाले असामाजिक तत्वों को रोका. 330 बोतल विदेशी शराब की बारामदगी की गई है.''- सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी

ये भी पढ़ें :-

Watch Video: बिहार में शराब की प्यास देखिए...सब्जी लेने पहुंचे थे, झोला में दारू भरकर ले गए..

Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़

शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO

जरा आप भी देख लीजिए किस तरह ड्राई स्टेट बिहार में शराब की लूट मची है

बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.