गया: बिहार के गया मदरसे में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस उस कब्रिस्तान में पहुंची, जहां छात्रा को दफना दिया गया था. पुलिस ने कब्र से छात्रा के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. जानकारी हो कि कोठी थाना अंतर्गत बीकोपुर में मदरसा जामियातुल सादेकात में अरबी भाषा की तालीम सीखने वाली 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः Gaya Crime : गया में लड़की की मदरसे के हॉस्टल में संदिग्ध मौत, लोगों ने घेराव कर किया हंगामा
छानबीन में जुटी पुलिसः छात्रा की मौत 14 जुलाई को हुई थी. मदरसे के शिक्षकों ने इस मामले को दबा दिया था. पुलिस और परिजनों को बगैर सूचना दिए छात्रा के शव को दफना दिया था. हालांकि बाद में यह मामला उजागर हुआ. परिजनों और ग्रामीणों ने मदरसे को घेरकर शुक्रवार को काफी हंगामा किया था. हंगामे की सूचना के बाद इमामगंज डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी.
कब्र से निकाला छात्रा का शवः छात्रा की संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर हुए हंगामे के बाद शनिवार को पुलिस की देखरेख में छात्रा का शव कब्र से निकाला गया. कब्र से शव को निकाले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. छात्रा के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो सकेगा कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई.
3 बिंदुओं से जुड़ा सकता है मामलाः ग्रामीणों के अनुसार छात्रा की मौत के तीन कारण हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार मदरसे के शिक्षक की संदिग्ध गतिविधियां, प्रेम-प्रसंग या पढ़ाई का तनाव, इनमें से कोई भी मौत का कारण हो सकता है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने हर हाल में छात्रा की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
"शुक्रवार को छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई थी. पुलिस को बिना सूचना दिए शव को दफन कर दिया था. छात्रा का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. जल्द ही छात्रा की संदिग्ध मौत का सच सामने आ जाएगा." -मनोज राम, एसडीपीओ, इमामगंज, गया