गया: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोमवार की अहले सुबह एक कार शोरूम में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में पांच नई कारों के पूरी तरह से जलकर खाक हो जाने की खबर है.
बोधगया थाना क्षेत्र में हुई घटना: मिली जानकारी के अनुासर, घटना बोधगया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बोधगया थाना अंतर्गत टेकुना फॉर्म स्थित टाटा शोरूम में अचानक आग लग गई. सोमवार की अहले सुबह को यह घटना हुई. आगलगी की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं किसी ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी.
आधा दर्जन दमकल के साथ पहुंची टीम: घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया. इसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि टाटा शोरूम में खड़ी पांच कारें पूरी तरह से जल गई. वहीं, एक कार को आंशिक क्षति और दो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि अग्निशमन विभाग के अधिकारी की मानें, तो यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी, लेकिन प्रथम दृष्टतया शार्ट सर्किट ही मानी जा रही है. घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस की मौके पर पहुंची थी. इस मामले को लेकर पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है.
"टाटा शोरूम में आग लग गई थी. आग लगने की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में पांच कार जलकर खाक हो गई है. दो कारों को जलने से बचा लिया गया है." - संजय कुमार, पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग
इसे भी पढ़े- गया: आग लगने से धान की फसल जलकर राख, लाखों का नुकसान