गया : बिहार के गया में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद दो गांव की लड़ाई में तब्दील हो गया. इसके बीच मारपीट की हुई घटना में कुछ लोग घायल हो गए. वहीं, दो गुटों के बीच इस मामले को तूल पकड़ता देख गया के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने में जुट गए. जानकारी के अनुसार दर्जन भर लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती रखी गई है.
फतेहपुर थाना क्षेत्र की घटना : यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट को लेकर विवाद दो गांव के बीच की लड़ाई में तब्दील हो गया. मारपीट की घटना में कुछ लोग घायल हो गए. बच्चों की यह लड़ाई फतेहपुर थाना के मंझोली एवं बदउवां गांव के बीच की लड़ाई के रूप में बदलने लगी, तो जिला प्रशासन अलर्ट हुआ और मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटे. मौके पर गई थानों की पुलिस और दंगा वाहन से बलों को मुख्यालय से ले जाया गया था.
मामले को दिया जा रहा था तूल : बच्चों के बीच के विवाद दो गुटों के बीच की लड़ाई के रूप में तूल दिया जा रहा था. इसे लेकर दोनों गांव के बीच तनाव बढ़ा हुआ था. वहीं, मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद गया के डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे और विवाद को सुलझाया. शांति समिति का गठन किया और फिर बैठक कर स्थिति को नियंत्रित किया है.
''दो गांव के बीच विवाद की जानकारी होने के बाद यहां पहुंचे हैं. हालांकि मामले को शांत कर लिया गया है. शांति समिति की बैठक भी की गई है. इस तरह के छोटे-मोटे विवाद को तूल देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. फिलहाल चेतावनी दी गई है.''- डॉक्टर त्यागराज एसएम, डीएम, गया
ये भी पढ़ें :-
गया: जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों के बीच तनाव, इलाका छावनी में तब्दील