ETV Bharat / state

Murder In Gaya: चरवाहे की हत्या कर अपराधियों ने शव को गड्ढे में फेंका, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - Criminals Killed Shepherd In Gaya

गया में चरवाहे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना जिले के कोच थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में चरवाहे की हत्या
गया में चरवाहे की हत्या
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:15 AM IST

गया: बिहार के गया में एक चरवाहे की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को बधार के समीप गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए. चरवाहा बीते दिनों से गायब था. उसकी लाश मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. घटना जिले के कोच थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- मवेशी के फसल चरने से नाराज दबंगों ने चारवाहे की पिटाई के बाद गला दबाकर की हत्या

बधार में मिला युवक का शव: बताया जा रहा है कि कोच थाना क्षेत्र के कोच बाजार के रहने वाले विजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने मवेशियों को चराने को निकला था. इसके बाद से वह गायब था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी क्रम में उसका शव बधार के समीप गड्ढे में देखा गया. घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार को आशंका है, कि आकाश कुमार की हत्या की गई है. पहले उसका अपहरण किया गया और फिर हत्या की वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. कोच नहर के पास सड़क जाम किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिजनों से की बात: सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने के बाद कोच प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल कुमार भारद्वाज और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. मौके पर प्रशासन की देखरेख में पीड़ित परिवार को 20 हजार का चेक दिया गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की जानकारी के बाद टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

गया: बिहार के गया में एक चरवाहे की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को बधार के समीप गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए. चरवाहा बीते दिनों से गायब था. उसकी लाश मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. घटना जिले के कोच थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- मवेशी के फसल चरने से नाराज दबंगों ने चारवाहे की पिटाई के बाद गला दबाकर की हत्या

बधार में मिला युवक का शव: बताया जा रहा है कि कोच थाना क्षेत्र के कोच बाजार के रहने वाले विजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने मवेशियों को चराने को निकला था. इसके बाद से वह गायब था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी क्रम में उसका शव बधार के समीप गड्ढे में देखा गया. घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार को आशंका है, कि आकाश कुमार की हत्या की गई है. पहले उसका अपहरण किया गया और फिर हत्या की वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. कोच नहर के पास सड़क जाम किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिजनों से की बात: सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने के बाद कोच प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल कुमार भारद्वाज और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. मौके पर प्रशासन की देखरेख में पीड़ित परिवार को 20 हजार का चेक दिया गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की जानकारी के बाद टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.