गया : बिहार के गया में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद झड़प की घटना हुई. घटना में कुछ लोगों के घायल हो जाने की खबर है. वहीं इस तरह की घटना के बाद व्यवसायियों ने बाजार को बंद कर दिया. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इधर, डुमरिया प्रखंड के बलिया गांव में जा रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के काफिले को सुरक्षा का हवाला देकर रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें - Muharram 2023: गया में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दारोगा घायल, स्थिति नियंत्रण में
गया में दो पक्षों में झड़प : यह घटना गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बाजार की है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को डुमरिया बाजार में एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मारपीट की घटना के बाद तनाव था. इसके बाद सोमवार को, मारपीट की घटना करने वाले दो युवकों को डुमरिया बाजार में लोगों ने पकड़ कर लिया और उसकी पिटाई कर दी. वहीं, उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विवाद को लेकर हुए झड़प में तीन लोगों के घायल हो जाने की खबर है.
पुलिस कर रही कैम्प, बाजार हुआ बंद : वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. डुमरिया बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गरिमा में डीएसपी मनोज राम और कई थाना की पुलिस पहुंची है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है.
जीतन राम मांझी के काफिले को रोका गया : वहीं इसके बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डुमरिया के बलिया गांव जा रहे थे, किंतु पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. जीतन राम मांझी को महिला थाना अंतर्गत आईटीआई कॉलेज में ठहराया गया है. फिलहाल डुमरिया में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में लगी हुई है. वहीं, इस संबंध में इमामगंज डीएसपी से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल रेंज से बाहर बता रहा था.