गया : बिहार के गया में बड़े आर्म्स सप्लायर गिरोह का खुलासा हुआ है. गया पुलिस की विशेष टीम ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी मौके से की है. वहीं, मुख्य सरगना फरार होने में सफल हो गया. अलीपुर थाना अंतर्गत थानापुर गांव में श्याम बहादुर यादव के ठिकाने पर छापेमारी हुई. कई हथियारों की बारामदगी के बाद गया पुलिस की विशेष टीम अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया गर्ल्स हॉस्टल के कैंपस से दोनाली राइफल-रिवाल्वर-पिस्टल बरामद, 11 कारतूस और मैगजीन भी मिले
गया में आर्म्स सप्लायर गिरोह का खुलासा : जानकारी के अनुसार, गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु को गुप्त सूचना मिली थी कि अलीपुर थाना क्षेत्र में श्याम बहादुर यादव के घर में अवैध हथियार की खरीद बिक्री की जाती है. ऐसी जानकारी मिलने के बाद प्रभारी एसएसपी के द्वारा एसडीपीओ टिकारी गुलशन कुमार और अलीपुर थानाध्यक्ष के साथ विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने थानापुर गांव में चिन्हित श्याम बहादुर यादव के ठिकाने पर रेड किया, जहां से कई हथियारों की बरामद की गई है.
मुख्य सरगना हुआ फरार : इस संबंध में प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बताया कि मौके से चंदन कुमार और कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मुख्य सरगना श्याम बहादुर यादव फरार होने में सफल हो गया. फरार हुए श्याम बहादुर यादव को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. इनका कनेक्शन नक्सलियों से है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है.
''अलीपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में कई हथियारों की बरामदगी हुई है. अर्धनिर्मित हथियार भी मिले हैं. यह गया पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.''- हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया
तीन देसी थ्रनेट, एक देसी कट्टा और कई अर्ध निर्मित हथियार बरामद : छापेमारी में बरामद हथियारों में तीन देसी थ्रनेट, एक देसी कट्टा के अलावे कई और अर्धनिर्मित हथियारों की भी बरामदगी हुई है. अर्धनिर्मित हथियारों में देसी पिस्टल का बॉडी एक, देसी पिस्टल का स्लाइडर एक, देसी पिस्टल का फटा वायरल एक है.