ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ के बीच तस्वीरें चिंताजनक, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन - ईटीवी भारत बिहार

गया के केदारनाथ मार्केट में बने पूजा पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु जुट रहे हैं, लेकिन वे कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मां दुर्गा पूजा
मां दुर्गा पूजा
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:19 AM IST

गयाः जिले में चारों तरफ नवरात्रि की धूम (Navratri) है. शहर के चौक-चौराहों पर बनाए गए पूजा पंडालों में मां दुर्गा (Lord Durga) विराजमान हैं. शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. भारी संख्या में लोग मां दुर्गा की पूजा और दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोग कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के विभिन्न पंडालों में जाकर की मां दुर्गा की आराधना

गया शहर के केदारनाथ मार्केट में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल सबसे आकर्षक होते हैं. श्रद्धालु केदारनाथ में बने पंडाल और मां की प्रतिमा को देखने जरूर आते हैं. इस साल यहां गुफानुमा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि कोरोना काल में इस बार कोविड प्रोटोकॉल के साथ सरकार ने पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी है. लेकिन इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं वो चिंताजनक है. प्रशासन और पूजा समिति के द्वारा लगातार अपील के बाद भी लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आए. ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क के ही नजर आए.

इसे भी पढ़ें-आज मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही है पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हालांकि, कुछ युवा ऐसे भी दिखे जिन्होंने मास्क पहनकर रखा था. ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि जाहिर है कि देश से अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न केवल उन लोगों के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा. लोगों को हर हाल में कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए.

बता दें कि दुर्गा पूजा में इस बार जिला मुख्यालय समेत तमाम प्रखंडों में टीकाकरण के लिए सेंटर बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में कुल 31 जगहों पर पूजा पंडालों के पास टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है. इन केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है. यह अभियान 12 से 15 सितंबर तक चलेगा.

गयाः जिले में चारों तरफ नवरात्रि की धूम (Navratri) है. शहर के चौक-चौराहों पर बनाए गए पूजा पंडालों में मां दुर्गा (Lord Durga) विराजमान हैं. शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. भारी संख्या में लोग मां दुर्गा की पूजा और दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोग कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के विभिन्न पंडालों में जाकर की मां दुर्गा की आराधना

गया शहर के केदारनाथ मार्केट में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल सबसे आकर्षक होते हैं. श्रद्धालु केदारनाथ में बने पंडाल और मां की प्रतिमा को देखने जरूर आते हैं. इस साल यहां गुफानुमा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि कोरोना काल में इस बार कोविड प्रोटोकॉल के साथ सरकार ने पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी है. लेकिन इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं वो चिंताजनक है. प्रशासन और पूजा समिति के द्वारा लगातार अपील के बाद भी लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आए. ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क के ही नजर आए.

इसे भी पढ़ें-आज मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही है पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हालांकि, कुछ युवा ऐसे भी दिखे जिन्होंने मास्क पहनकर रखा था. ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि जाहिर है कि देश से अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न केवल उन लोगों के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा. लोगों को हर हाल में कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए.

बता दें कि दुर्गा पूजा में इस बार जिला मुख्यालय समेत तमाम प्रखंडों में टीकाकरण के लिए सेंटर बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में कुल 31 जगहों पर पूजा पंडालों के पास टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है. इन केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है. यह अभियान 12 से 15 सितंबर तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.