गया: बिहार के गया (Gaya) जिले से एक प्रेमी जोड़े (Love Couple) की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल किसी गांव में बुलेट पर इश्क ( Love On Bullet ) फरमाते नजर आ रहे हैं. बुलेट स्पीड में चल रही और प्रेमी जोड़ा अपनी धुन में मस्त है. इसी दौरान ग्रामीणों को गांव की सड़कों पर इस तरह से प्यार करना नागवार गुजरा. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और इस करतूत के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें : 'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
दरअसल, गया जिले के किसी गांव में एक प्रेमी जोड़ा बुलेट पर इश्क फरमा रहे थे. 50 से अधिक स्पीड से चल रही बुलेट पर लड़की ऑयल टैंक पर बैठकर अपने प्रेमी एक दूसरे से लिपटे थे. यह वाक्या गांव के सड़क पर हो रहा था. ग्रामीणों को ये नागवार गुजरा. प्रेमी जोड़े को रोककर खूब फटकार लगायी. माफी मांगने पर दोनों को ग्रामीणों ने छोड़ दिया.
ये वीडियो गया जिले में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, यह अभी पता नहीं चल पाया लेकिन वीडियो में युवक अपना एड्रेस गया बता रहा है. बहरहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इसलिए वीडियो की गया पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन लेकिन पुलिस की तकनीकी शाखा इसकी पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें : गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी
नोट- वायरल वीडियो का ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है