ETV Bharat / state

गया: कोरोना पॉजिटिव डिप्टी मेयर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - नगर निगम के डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर के अलावे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एएनएम और एचडीएफसी बैक स्टाफ की ट्रूनेट मशीन से जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. वहीं, आरएमआरआई से भी डिप्टी मेयर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

gaya
गया नगर निगम
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:22 AM IST

गया: नगर निगम के डिप्टी मेयर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूर्व रविवार को उप महापौर की अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कन्फर्म करवाने के लिए पटना भेजा गया. इस दौरान उन्हें होम क्वारंटीन रहने को कहा गया था. वहीं, आरएमआरआई से रिपोर्ट आने के बाद डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को बोधगया केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

गया शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई इलाके के लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. शहर में कोरोना संक्रमण से शहरवासी परेशान हैं, वहीं, गया नगर निगम के डिप्टी मेयर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोग सहम गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि पटना स्थित आरएमआरआई से गया नगर निगम के डिप्टी मेयर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पेश है रिपोर्ट

परिवार और संपर्क में आने वाले का होगा टेस्ट

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी मेयर को उनके निजी आवास से बोधगया स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. वहीं, डिप्टी मेयर के संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची बनाईजा रही है. सभी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा. इसके अलावा डिप्टी मेयर के परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि बीते शनिवार को शहर के केपी रोड में कोरोना पॉजिटिव जूता कारोबारी की मौत हो गई थी. उसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.

गया: नगर निगम के डिप्टी मेयर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूर्व रविवार को उप महापौर की अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कन्फर्म करवाने के लिए पटना भेजा गया. इस दौरान उन्हें होम क्वारंटीन रहने को कहा गया था. वहीं, आरएमआरआई से रिपोर्ट आने के बाद डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को बोधगया केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

गया शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई इलाके के लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. शहर में कोरोना संक्रमण से शहरवासी परेशान हैं, वहीं, गया नगर निगम के डिप्टी मेयर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोग सहम गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि पटना स्थित आरएमआरआई से गया नगर निगम के डिप्टी मेयर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पेश है रिपोर्ट

परिवार और संपर्क में आने वाले का होगा टेस्ट

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी मेयर को उनके निजी आवास से बोधगया स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. वहीं, डिप्टी मेयर के संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची बनाईजा रही है. सभी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा. इसके अलावा डिप्टी मेयर के परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि बीते शनिवार को शहर के केपी रोड में कोरोना पॉजिटिव जूता कारोबारी की मौत हो गई थी. उसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.